देश में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस UPI का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है. वहीं, सरकार की ओर से भी इसे बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर कई तहत के कदम उठाए जाते हैं. इसी क्रम, यूपीआई पेमेंट को आसान बनाने के लिए One97 Communications के मालिकाना हक वाली फिनटेक कंपनी Paytm ने नया फीचर लॉन्च किया है। जिसके जरिए बिना पिन के भी यूजर्स यूपीआई पेमेंट का लाभ उठा सकेंगे।

UPI Lite Auto Top-up फीचर शुरू

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि उसने अपने यूपीआई यूजर्स के लिए UPI लाइट ऑटो टॉप-अप फीचर शुरू किया है. नई सुविधा की मदद से पेटीएम यूपीआई लाइट (UPI Lite) का इस्तेमाल करने वाले यूजर पहले से तय यूपीआई लाइट बैलेंस को ऑटो-मैटिक रूप से रिचार्ज कर सकेंगे और बिना पिन के 500 रुपये तक के छोटे अमाउंट वाले पेमेंट निर्बाध्य रूप से कर सकेंगे, जबकि पेटीएम यूपीआई लाइट की डेली पेमेंट लिमिट 2000 रुपये है।

बिना पिन के कर सकेंगे पेमेंट

बता दें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सिंतबर 2022 में कम अमाउंट वाले ट्रांजैक्शन को सुविधाजनक बनाने के लिए UPI लाइट फीचर को लॉन्च किया था। UPI लाइट एक वॉलेट की तरह काम करता है, जिससे बिना पिन के 500 रुपये तक का ट्रांजैक्शन आसानी से किया जा सकता है। लाइट वॉलेट में ज़्यादा से ज़्यादा 2,000 रुपये का बैलेंस रखा जा सकता है। पेटीएम यूपीआई लाइट के जरिए यूजर ग्रॉसरी स्टोर पर पेमेंट, ट्रांसपोर्ट के लिए पेमेंट, छोटे बिल पेमेंट के लिए बिना पिन के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं यह अव्यवस्था मुक्त बैंक स्टेटमेंट बनाए रखने में मदद करता है. क्योंकि रेगुलर पेमेंट बैंक अकाउंट के बजाय ऑन-डिवाइस वॉलेट के जरिए होता है।

कैसे काम करता है UPI Lite टॉप-अप फीचर

बता दें कि यूपीआई लाइट यूजर न्यूनतम बैलेंस सेट कर सकते हैं. इसके बाद जब भी यूपीआई लाइट वॉलेट का बैंलेस आपकी ओर से सेट की गई राशि से कम हो तो ऑटोमैटिक रूप से आपके बैंक अकाउंट से री-लोड हो जाएगा. हालांकि यूपीआई लाइट वॉलेट की लिमिट 2000 रुपये से अधिक नहीं हो सकती है और एक दिन पांच बार ही इसे री-लोड किया जा सकता है।

read more...Delhi सरकार की बुजुर्गों के लिए नई योजना: हर महीने 2500 रुपये पेंशन का ऐलान