pawan kalyan hari hara veera mallu: सोचिए एक तरफ थिएटरों में रोमांटिक कहानियां चल रही हों, और तभी एक जबरदस्त एक्शन फिल्म स्क्रीन पर उतरती है जो सबका ध्यान खींच लेती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पवन कल्याण और बॉबी देओल की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा ‘hari hara veera mallu’ की। फिल्म जैसे ही 24 जुलाई को सिनेमाघरों में आई, पहले ही दिन धमाकेदार शुरुआत के साथ सबको चौंका दिया। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था और फिल्म ने उम्मीदों से कहीं ज्यादा कमाल दिखाया।
ओपनिंग डे पर hari hara veera mallu ने मारी बाजी
पहले रिलीज डेट 12 जून रखी गई थी, लेकिन तकनीकी वजहों से देरी हुई और आखिरकार 24 जुलाई को फिल्म बड़े पर्दे पर आई। रिलीज में देरी हुई, लेकिन जो इंतजार हुआ वो वाकई वाजिब निकला। फिल्म के पहले ही दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताते हैं कि दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ लिया। इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने प्रीमियर से 12.7 करोड़ रुपये और पहले दिन कुल 31.5 करोड़ रुपये की कमाई की। यानी ओपनिंग डे पर कुल मिलाकर फिल्म का कलेक्शन करीब 44.20 करोड़ रुपये रहा, जो अपने आप में काफी बड़ा आंकड़ा है।
ये भी पढ़ें-Mrunal Thakur injured: शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर घायल
pawan kalyan hari hara veera mallu: छावा और सैयारा को छोड़ा पीछे
hari hara veera mallu फिल्म ने पहले दिन ही उन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए जो हाल ही में चर्चा में थीं। विक्की कौशल की छावा ने जहां ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं अहान पांडे की सैयारा का आंकड़ा 21.5 करोड़ के करीब रहा। लेकिन hari hara veera mallu ने दोनों फिल्मों को पछाड़कर टॉप पोजिशन पर कब्जा कर लिया। यह पवन कल्याण की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक मानी जा रही है।
कहानी में है इतिहास, एक्शन और इमोशन का मेल
फिल्म की कहानी 17वीं सदी पर आधारित है और दो भागों में दर्शकों के सामने लाई जा रही है। पहला भाग hari hara veera mallu part 1: स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट है। इसमें दिखाया गया है कि 1684 में छत्रपति शिवाजी के निधन के बाद किस तरह मुगल बादशाह औरंगजेब (जिसे निभाया है बॉबी देओल ने) का अत्याचार बढ़ता है। फिल्म में पवन कल्याण, बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं। दूसरा भाग भाग 2: युद्धक्षेत्र के नाम से आएगा जिसमें कहानी को और विस्तार मिलेगा।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।