Gold की चमक के बीच Silver भी जमकर कुलाचें भर रही है और इसकी चमक ने पटना ज्वैलरी मार्केट में तहलका मचा दिया है। पिछले पांच दिनों में Silver Rate में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है और इसमें 8,000 रूपए तक की उछाल दर्ज की गई है। इस बढ़ोत्तरी निवेशकों का जोश काफी हाई है लेकिन आम खरीदारों की जेब काफी ढीली हो रही है।
सोने की चमक पड़ी फीकी
Silver Rate में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी से सोने की चमक भी फीकी पड़ गई है। ऐसा नहीं है कि सोने के दाम नहीं बढ़ रहे हैं, लेकिन सिल्वर रेट गोल्ड रेट की अपेक्षा काफी तेजी से ऊंचाईयों पर पहुंच रहा है। पटना के ज्वैलरी बाजार के एक्सपर्ट की मानें तो इस फाइनेंशियल ईयर में केवल तीन महीनों के भीतर ही चांदी ने करीब 14,000 रूपए प्रति किलो का जबरदस्त Return दिया है। लगातार इसमें बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है, ऐसे में निवेशकों का भरोसा भी इस पर बना हुआ है।
ऐसी है सोने की चाल
Gold Rate की बात करें तो रविवार यानी 13 जुलाई को पटना के ज्वैलरी बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम 98,400 रूपए से बढ़कर 98,600 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। अगर इसमें जीएसटी को भी जोड़ दिया जाएग तो यह 1,01,558 रूपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाती है। हालांकि, अगर इसमें GST को न जोड़ा जाए तो 22 कैरेट सोना 91,000 रूपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 74,500 रूपए प्रति 10 ग्राम है।
यह भी पढ़ेंः-Elon Musk Digital Gift : खुशखबरी! अब X पर मिलेंगे लगभग आधी कीमत में ब्लू टिक और प्रीमियम फीचर्स
Silver Rate लगातार उछाल
Silver Rate में सोने की अपेक्षा तेज उछाल दर्ज की जा रही है। इसकी कीमत की बात करें पाटलिपुत्र संघ के मुताबिक 1 किलो चांदी की कीमत 1,10,000 रूपए से बढ़कर 1,13,000 रूपए पर पहुंच गई है। अगर इसमें जीएसटी को भी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 1,16,390 रूपए तक पहुंच जाती है।
बाजार में हॉलमार्क वाले चांदी के गहनों की बिक्री 111 रूपए प्रति ग्राम हो रही है। इसके अलावा 22 कैरेट सोने के पुराने ज्वैलरी का एक्सचेंज रेट जहां 88,500 रूपए है, वहीं 18 कैरेट सोने के ज्वैलरी का एक्सचेंज रेट 72,000 रूपए है। चांदी की बात करें तो हॉलमार्क आभूषणों का Exchange Rate 108 रूपए प्रति 10 ग्राम है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।