PAN Card Rule: आज के समय में देखा जाए तो हर व्यक्ति के पास पैन कार्ड देखने को मिल जाता है, जिसका इस्तेमाल वित्तीय लेनदेन, इनकम टैक्स रिटर्न, संपत्ति खरीदने के साथ-साथ कई अन्य वित्तीय गतिविधियों के लिए किया जाता है. यह एक तरह से पहचान पत्र की तरह काम करता है,

लेकिन यदि आपने भी एक से ज्यादा पैन कार्ड (PAN Card Rule) रखा है तो अब आपके लिए यह मुसीबत बनने वाली है, क्योंकि यह गैर कानूनी होगा और आपको इसके लिए जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

PAN Card Rule: एक से ज्यादा पैन कार्ड रखना है गलत

PAN 28 7ThingsToKnowAboutPANCardInDetail 1

इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के तहत एक व्यक्ति के पास केवल एक ही पैन कार्ड होना चाहिए. अगर आपने गलती से या फिर जानबूझकर भी अपने पास डुप्लीकेट पैन कार्ड रखा है तो यह कई तरह की वित्तीय और कानूनी समस्याएं खड़ी कर सकती है. यह संभव है की डुप्लीकेट पैन कार्ड का इस्तेमाल टैक्स चोरी के लिए किया जा सकता है.

डुप्लीकेट पैन कार्ड (PAN Card Rule) रखना गैर-कानूनी है. इसके तहत इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 272 बी के तहत ₹10000 का जुर्माना भी आपसे लिया जा सकता है. कई बार यह देखा जाता है कि डुप्लीकेट पैन कार्ड के कारण टैक्स रिटर्न भरते समय लोग गलत जानकारी देते हैं.

जब इनकम टैक्स विभाग को इस बारे में जानकारी होगी तो आपको जुर्माने के साथ-साथ कानूनी प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ सकता है. आप चाहे तो अपने डुप्लीकेट पैन कार्ड को सरेंडर करके इस मुसीबत से बच सकते हैं.

इन कारणों से बनता है डुप्लीकेट पैन कार्ड

Pan 2 0 New Pan Card To Have A Qr Code Will Your Current Pan Card Become Inoperative

कई बार लोग यह भूल जाते हैं कि उन्होंने पहले से भी पैन कार्ड (PAN Card Rule) के लिए आवेदन किया है और दूसरी बार भी ऐसा कर देते हैं. यदि किसी व्यक्ति का पता बदल जाता है और वह नया पैन कार्ड बनवाते हैं तो फिर यह डुप्लीकेट पैन कार्ड बन जाता है.

कुछ लोग तो इस जानकारी के अभाव में दो पैन कार्ड रखते हैं क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता कि यह गैर कानूनी है. इसलिए जब भी आप पैन कार्ड के लिए आवेदन करें तो यह जरूर सुनिश्चित करने की आपने पहले से कोई पैन कार्ड नहीं बनवाया है. अगर आपको किसी तरह की कोई जानकारी अपडेट करनी है तो पुराने पैन कार्ड को ही संशोधित कराए.

Read Also: Petrol-Diesel Price: यूपी- बिहार सहित इन जगहों पर सस्ता हुआ आज पेट्रोल डीजल जाने ताजा रेट