Pan Card New Rule: समय-समय पर पैन कार्ड (Pan Card) धारकों के लिए नियमों में बदलाव होते रहते हैं, पर इस वक्त जो नया नियम आया है उसे जानना बेहद ही जरूरी है. वरना आपका पैन कार्ड पूरी तरह से बेकार हो सकता है और समय रहते आपने इसे ठीक नहीं करवाया तो फिर आपको काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है,
क्योंकि आज के समय में वित्तीय लेनदेन के साथ-साथ, टैक्स भरने और कई बैंकिंग कार्यों के लिए भी पैन कार्ड का अब इस्तेमाल हो रहा है. सरकार ने कई जगह पर आधार कार्ड के साथ-साथ अब पैन कार्ड (Pan Card) को भी अनिवार्य कर दिया है.
Pan Card का बदल गया ये नियम
आपको बता दे कि समय-समय पर सरकार ने आधार कार्ड और पैन कार्ड (Pan Card) की लिंकिंग को लेकर लोगों को जानकारी दी है और अब इसे अनिवार्य भी कर दिया है, पर अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो इस समय पर पूरा नहीं कर पाए हैं. अब इसे लेकर एक नया नियम आ चुका है जिसके मुताबिक अगर आपने अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है तो आपका पैन कार्ड किसी भी काम का नहीं रहेगा.
और यह 2024 से लागू हो सकता है जिसके बाद आप अपने पैन कार्ड (Pan Card) का इस्तेमाल कहीं भी नहीं कर पाएंगे. पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की तारीख सरकार द्वारा कई बार बढ़ाई जा चुकी है और अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको ₹1000 तक का जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
बिना PanCard के नहीं कर पाएंगे ये काम
अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं रहता है या फिर वह अवैध हो जाता है तो फिर आप ना ही तो बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ना ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं. साथ ही साथ आपके बैंक खाते और वित्तीय लेनदेन पर इसका साफ असर पड़ेगा.
आज के समय में म्युचुअल फंड निवेश, ₹50000 से अधिक की जमा राशि और डिमैट अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड पूरी तरह से अनिवार्य है और अगर आपके पास वैध रूप से पैन कार्ड नहीं रहेगा तो आप इन कार्यों को बिल्कुल भी नहीं कर पाएंगे और बिना आधार से पैन को लिंक किए अगर आपने इनकम टैक्स फाइल भी किया तो वह मान्य नहीं होगा. इसीलिए आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिंक आधार के विकल्प का उपयोग करें और अपने पैन को आधार से लिंक करें.