PAN Card: आज के समय में देखा जाए तो पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन गया है जिसका इस्तेमाल बैंक से लेकर हर वित्तीय संस्थान में होता है. कई बार हमें पता नहीं चल पाता है कि हमारे पास जो पैन कार्ड है वह एक्टिव है या ईनएक्टिव. बाद में जब हमें इसकी जानकारी होती है तो हमें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है,
जिस कारण आपकी बैंकिंग ट्रांजैक्शन, इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग समेत कई तरह की मुश्किलें हो जाती है लेकिन आप बहुत आसान तरीके से यह जान सकते हैं कि आपका पैन कार्ड (PAN Card) एक्टिव है या नहीं. या फिर इसे एक्टिव कैसे किया जाए.
PAN Card: चेक करने के लिए अपनाए ये तरीका
अगर किसी का पैन कार्ड इनएक्टिव होता है तो इसका सबसे बड़ा कारण होता है पैन कार्ड का आधार कार्ड से लिंक ना होना, या फिर एक से अधिक पैन कार्ड होना. जो लोग फर्जी पैन कार्ड रखते हैं उनके साथ भी यह समस्या हो जाती है. इसके लिए आप आयकर विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जहां पर आपको क्विक लिंक का ऑप्शन मिलेगा.
यहां पर आपको वेरीफाई पैन स्टेटस का विकल्प चुनना होगा और नया पेज ओपन होगा. इसके बाद आपको अपना नाम, पैन नंबर (PAN Card)और डेट ऑफ बर्थ के साथ-साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है. फिर जब आप आगे कंटीन्यू करेंगे तो आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहां डालना है और जैसे ही आप वैलिडेट पर क्लिक करेंगे तो आपको पता चलेगा कि आपका पैन एक्टिव है या ईनएक्टिव.
इस तरह करें पैन को एक्टिव
अगर आपको स्टेटस चेक करने पर यह पता चलता है कि आपका पैन (PAN Card) इन एक्टिव है तो उसे वापस से एक्टिव करने के लिए आपको आयकर विभाग के पास आवेदन देने होंगे. आपको निर्धारण अधिकारी को एक पत्र लिखना होगा. साथ ही साथ इसमें पिछले तीन सालों के लिए डीएक्टिवेट पैन का यूज करके फाइल किए गए आईटीआर भी जमा करना होगा.
इतना ही नहीं आपको डीएक्टिवेट पैन कार्ड की अटेस्टेड कॉपी भी जमा करनी होगी और 15 दिन के बाद आपका पैन कार्ड दोबारा से एक्टिव हो जाएगा. आपके साथ इस तरह की समस्या ना हो, इसके लिए आपको नियमित रूप से यह चेक करते रहना चाहिए कि आपका पैन एक्टिव है या नहीं.