Pan- Aadhar Link: आज के समय में देखा जाए तो आधार कार्ड हो या फिर पैन कार्ड ये दोनों ही जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुके हैं जिसकी आवश्यकता हमें हर जगह पर पड़ती है. यही वजह है कि हमें हमेशा अपने डॉक्यूमेंट को सही तरह से अपडेट करके रखनी चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.
सरकार द्वारा समय-समय पर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की बात कहीं जा रही है, वरना आपको वित्तीय रूप से परेशान होना पड़ सकता है और बैंक में आपको बार-बार भागा दौड़ी करनी पड़ सकती है. पैन कार्ड को आधार से लिंक (Pan- Aadhar Link) करने का तरीका बहुत ही आसान है जिसे आप ऑनलाइन कर सकते हैं.
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का तरीका
पैन कार्ड को आधार कार्ड (Pan- Aadhar Link) से लिंक करने का तरीका बहुत ही आसान है. आपको आयकर विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कुछ नियमों का पालन करना होगा और आप चाहे तो खुद भी ऐसा कर सकते हैं. आपको अपने पैन कार्ड की पूरी संख्या दर्ज करनी होगी और जन्मतिथि के साथ 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करके आगे की प्रक्रिया पर जाना होगा.
इसके बाद आपको ओटीपी मिलेगा और ओटीपी डालने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है फिर आप स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक (Pan- Aadhar Link) हुआ है या नहीं. इसके लिए आपको लिंक आधार स्टेटस का विकल्प चुनना होगा. इसके लिए आपसे ₹1000 की फीस भी ली जाएगी.
Pan- Aadhar Link: लग सकता है 1000 का जुर्माना
आज के समय में देखा जाए तो हर घर में सेविंग अकाउंट खुले होते हैं और बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपको आधार और पैन की जरूरत होती है और यह भी जरूरी होता है कि आपका यह दोनों डॉक्यूमेंट अपडेट हो और एक दूसरे से लिंक हो वरना अकाउंट खोलने में दिक्कत आ सकती है.
यही वजह है कि अब सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक (Pan- Aadhar Link) करना पूरी तरह से अनिवार्य कर दिया है और समय-समय पर इसे लेकर डेड लाइन भी जारी की जाती है. अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाएगा और ₹1000 का जुर्माना भी आपसे लिया जाएगा.
Read Also: Business Idea: हर महीने होगी 3 लाख की कमाई, दुकान पर रहेगी ग्राहकों की भीड़