भारत और पाकिस्तान के बीच Ceasefire हो गया है लेकिन भारत जैसे ताकतवर देश से उलझना पाक को काफी भारी पड़ा है। उसके कई एयरबेस ध्वस्त हो गए है और उसके पाले हुए आतंकियों के अड्डे भी मिट्टी में मिल गए। भारत से तनाव से पाकिस्तान को लाखों-करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है, खासकर Pakistani Airspace बंद होने से। जैसे ही युद्धविराम लागू हुआ, पाकिस्तानी एयरस्पेस सभी प्रकार के यातायात के लिए खुल गया।
रोजाना हो रहा था करोड़ों का नुकसान
भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी अड्डों को Operation Sindoor के तहत निशाना बनाया तो बौखलाए पाक ने भातीय विमानों के लिए Pakistani Airspace को बंद कर दिया था। यह फैसला उस पर ही भारी पड़ रहा था। रोजाना उसे करोड़ों रूपए का नुकसान झेलना पड़ रहा था। अब उसकी हेकड़ी निकल गई है और सीजफायर होते ही उसने अपने एयरस्पेस को सभी तरह के विमान के लिए खोल दिया।
क्या है Airspace
इसे साधारण तरीके से समझें तो जब कोई भी विमान किसी देश के हवाई क्षेत्र से गुजरता है तो वह देश उस विमान से कुछ राशि लेता है, जिसे ओवरफ्लाइट फीस कहा जाता है। इससे दुनिया के तमाम देशों को मोटी कमाई होती है, इसमें पाकिस्तान भी शामिल है। भारत से तनाव के बीच उसने Pakistani Airspace को बंद कर दिया था, जिसके बाद उसे ओवरफ्लाइट फीस मिलनी बंद हो गई थी। वजह यह थी कि एयरस्पेस बंद होने से विमान पाकिस्तान के ऊपर से नहीं जा रह थे और वह लंबा रास्ता ले रहे थे।
पहले भी लिया था फैसला
ऐसा नहीं है कि इस बार ही भारत से तनाव के चलते इसको बंद किया हो बल्कि उसने पहले भी ऐसी ही गलती की थी। उसके एयरस्पेस के बंद करने की वजह से अमेरिका और यूरोप जाने वाली उड़ानों को दो से ढाई घंटे की देरी हो रही थी और विमानों के ईंधन की खपत भी बढ़ गई थी। इसके अलावा उड़ानों में लेटलतीफी भी होने लगी थी। जुलाई 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी Pakistani Airspace बंद किया गया था, जिससे उसे करीब 10 करोड़ डॉलर का भारी-भरकम नुकसान झेलना पड़ा था।
यह भी पढ़ेंः-दुनिया के Top Secure Smartphones, जानिए कौन करता है इनका इस्तेमाल