पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने Operation Sindoor के जरिए पाकिस्तान को गहरा घाव दिया है और उसके 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह नेस्तनाबूत कर दिया। एयरस्ट्राइक के पहले ही भारत पाकिस्तान को ऐसे जख्म दे चुका है, जिससे वह उबर नहीं पा रहा है। हालत यह है कि सिर्फ Alert रहने और सैन्य ताकत के दिखावे के नाम पर उसके हर रोज अरबों रूपए फुंक रहे है। भारत के हमले के बाद उसने खुद ही युद्धविराम घोषित कर दिया है और उसका खजाना भी खाली होने लगा है।

आर्थिक चोट से कराह रहा Pakistan

भारत ने आतंकी अड्डों पर Airstrike से पहले ही Pakistan को करारी आर्थिक चोट दे डाली है। सिंधु जल समझौता रद्द करने के अलावा आयात और निर्यात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने से पाक की हालत खस्ता है। पहले से कंगाली की मार झेल रहे आतंकी देश के लिए अब गरीबी में आटा गीला हो गया है। भारत की मार ने उसे कहीं का नहीं छोड़ा है।

हर रोज खर्च कर रहा 4 अरब रूपए

हालत यह है कि Pakistan भारत से युद्ध के खतरे से बचने के नाम पर हर दिन 4 अरब पाकिस्तानी रूपए फूंक रहा है। हालांकि, यह अलर्ट सिर्फ नाम का है और भारत ने मंगलवार की राहत एयर स्ट्राइक कर उसकी तैयारियां की पोल खोल दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो सीमा पर फौज की तैनाती, विमानों के तेल, सरहद पर साजो-सामान भेजने के नाम पर हर दिन शहबाज सरकार करीब 4 अरब रूपए खर्च कर रही है।

इतना है सालाना सैन्य बजट

Pakistan के सालाना सैन्य बजट की बात करें ये करीब 7.5 अरब डॉलर यानी करीब 2.10 लाख करोड़ पाकिस्तानी रूपए के आस-पास है। इस समय भारत से तनाव के बीच अगर उसके खर्च की बात करें तो पाक सेना हर महीने 400 मिलियन डॉलर यानी करीब 11,253 करोड़ पाकिस्तानी रूपए खर्च कर रही है।

क्या कह रहे एक्सपर्ट्स

Experts की मानें तो भारत ने एयर स्ट्राइक के साथ ही Pakistan को आर्थिक तौर पर नेस्तनाबूत करने का प्लान तैयार कर लिया है। भारत आर्थिक और कूटनीतिक स्तर पर उसे धीरे-धीरे कमजोर करना चाह रहा है, जिससे वह अपने ही बुने जाल में फंस कर खत्म हो जाए। कहा जा रहा है कि पैसों की कमी के चलते पाकिस्तानी सेना ने अपने कई युद्धाभ्यास पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ेंः-भारत-पाकिस्तान की हुई जंग तो ये Safety Gadgets आएंगे काफी काम, अभी ले आएं घर