जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है। भारत ने जहां सिंधु जल समझौते सहित कई बड़े फैसले लिए हैं, वहीं पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई में अपने Airspace को बंद करने के साथ भारतीय सामानों की अपने देश में एंट्री पर रोक लगा दी है।
भारत की सभी एयरलाइनों के लिए Pakistan Airspace बंद होने से विमानन कंपनियों पर काफी बुरा असर पड़ेगा। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से बात करते हैं कि पाकिस्तान के इस फैसले का क्या असर होने वाला है।
बढ़ जाएगी परिचालन लागत
Pakistan Airspace को भारतीय एयरलाइनों के लिए बंद करने से कंपनियों की परिचालन लागत बढ़ जाएगी। इसके साथ ही टिकट की कीमतों पर भी असर पड़ेगा और इसमें वृद्धि हो सकती है। यात्रियों को विदेश की यात्रा करने के लिए अधिक समय तक यात्रा करनी पड़ेगी। खास तौर से उन कंपनियों पर ज्यादा असर पड़ेगा, जो कि लंबी दूरी की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती हैं।
Pakistan Airspace बंद होने से तय करना होगा लंबा रास्ता
Pakistan Airspace बंद होने की वजह से अब भारतीय विमानों को लंबा रास्ता तय करना होगा। जो विमान यूरोप, उत्तरी अमेरिका और मध्य-पूर्व के देशों तक जाते हैं, अब उनकी परिचालन दूरी बढ़ जाएगी। बाईपास करने की वजह से उड़ानों की दूरी के साथ ही समय भी बढ़ेगा। लंबी दूरी होने की वजह से विमानों को ईंधन भी ज्यादा ले जाना होगा और ईंधन की लागत भी बढ़ सकती है।
बता दें कि ईंधन विमानन कंपनियों के लिए सबसे बड़ा खर्च होता है, ऐसे में उनके मुनाफे पर भी असर पड़ सकता है। इसके अलावा विमानन कंपनियों में काम करने वाले चालक दल व अन्य स्टाफ के काम के घंटे व अन्य परिचालन लागतें भी बेतहाशा बढ़ सकती हैं। अगर परिचालन लागतों में बढ़ोत्तरी होती है तो कंपनियां Ticket की कीमतों में बढ़ोत्तरी भी कर सकती हैं।
महंगी हो जाएगी हवाई यात्रा
Pakistan Airspace बंद होने से परिचालन में लागत बढ़ेगी और विमानन कंपनियां अगर किराया बढ़ाती हैं तो लोगों का हवाई सफर महंगा होना तय है। इसके अलावा यात्रियों के यात्रा करने की अवधि भी बढ़ जाएगी। इस वजह से भारत की प्रमुख विमानन कंपनियों एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और अन्य निजी एयरलाइंस को परिचालन में बढ़ोत्तरी से खासा नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः-मात्र 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते है Tata Harrier, मंथली देनी होगी इतने रुपये की किस्त