OYO Founder: ओयो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश अग्रवाल इस वक्त 550 करोड़ का बहुत बड़ा निवेश करने जा रहे हैं, ताकि वह अपनी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा सके. यह निवेश ओयो के वैश्विक विस्तार के तहत किया जा रहा है, जहां वह 42.60 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 12.9 करोड़ से ज्यादा के शेयर खरीदने वाले हैं.
यानी कि उनकी हिस्सेदारी 30% से बढ़कर अब 32% हो जाएगी. आपको बता दे कि इस इन्वेस्टमेंट से ओयो (OYO Founder) की कुल कीमत लगभग 32000 करोड रुपए हो सकती हैं.
OYO Founder: इस तरह हुई ओयो की स्थापना
रितेश अग्रवाल ने आखिरी फंडिंग के लिए ओयो में 175 मिलियन डॉलर जूटाए थे. वहीं सीईओ ने 100 मिलियन डाँलर मूल्य की शेयर खरीदे. इसके अलावा कई निजी निवेशको जैसे इंक्रेड वेल्थ, जे एंड ए पार्टनर्स, मैनकाइंड फार्मा प्रमोटर्स, एस एसके फाइनेंशियल होल्डिंग्स और निवेशक आशीष कचोलिया ने इस फंडिंग राउंड में भाग लिया था.
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं की इंजीनियरिंग की पढ़ाई की तैयारी के बीच रितेश अग्रवाल ने बिजनेस करने का फैसला लिया और यहीं से ओयो (OYO Founder) की शुरुआत हुई. साल 2013 में ओरवेल स्टे की शुरुआत उन्होंने की लेकिन इससे उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ और लगातार कई तरह के बदलाव के बाद उन्होंने ओयो रूम स्थापित किया.
एक ऐसा भी वक्त आया था जब उनके बैंक अकाउंट में मात्र ₹30 बचे थे लेकिन जब उन्हें बिजनेस करने के लिए थिएल फेलोशिप के तहत एक लाख डॉलर की फंडिंग मिली तो वहीं से उनके रास्ते बदल गए.
भविष्य में है ये लक्ष्य
आपको बता दे की ओयो (OYO Founder) ने सितंबर में g6 हॉस्पिटैलिटी को 52.5 करोड डॉलर में खरीदा जिसमें मोटेल 6 और स्टूडियो 6 ब्रांड शामिल है. साल 2019 में ओयो ने अमेरिका में काम करना शुरू किया था और अब 320 से भी ज्यादा होटल चला रही है. पिछले साल 100 और होटल जोड़े गए थे और अब 250 होटल और जोड़ने का लक्ष्य है.
Read Also: Reliance Power Share: ₹53 का यह मल्टीबैगर शेयर आया ₹36 पर, दोगुनी कमाई के बाद हुआ जबरदस्त घाटा