अभी तक आपको यही जानकारी होगी कि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लोगों की कमाई होती है लेकिन आप Snapchat के जरिए भी मालामाल हो सकते हैं। इस बच्चे खूब स्नैप-स्नैप खेल रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप हर दिन हजारों रूपए की कमाई कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप इससे कैसे कमाई कर सकते हैं और इसका क्या तरीका है।

ऐसे काम करता है Snapchat

Snapchat का स्नैप फीचर का यूज फोटो और वीडियो भेजने के लिए किया जाता है। एक-दूसरे को भेजी गई स्नैप्स कुछ सीमित समय के लिए ही चैट्स में रहती हैं। स्नैप्स भेजने के लिए आपको स्क्रीन के सेंटर में कैमरा आइकन पर क्लिक करके फोटो को ऑन द स्पॉट क्लिक कर सकते हैं या फिर सेलेक्ट कर सकते हैं। इसमें आप Filter, Sticker और Text जोड़कर इसे काफी आकर्षक बना सकते हैं और फिर जिसे भेजना चाहते हैं, उसे भेज सकते हैं।

कैसे मिलेगा रिवॉर्ड

Snapchat में अगर आप रिवॉर्ड जीता चाहते हें तो आपको अपनी किसी भी वीडियो को स्नैप को स्पॉटलाइट में अपलोड करनी होगी। अगर यूजर्स स्नैपचैटस में कोई बेस्ट Snap अपलोड करते हैं तो आपको क्रिस्टल अवॉर्ड मिल सकता है। इसका सीधा सा मतलब है कि दूसरे क्रिएटर्स की अपेक्षा आपकी स्नैप बेहतरीन होनी चाहिए। अगर ऐसा करने में सक्षम होते हैं तो आप कमाई कर सकते हैं।

हालांकि, आपको यह ध्यान रखना होगा कि स्नैपचैट में पेमेंट अलग-अलग इंगेजमेंट मेट्रिक्स और फैक्टर्स पर डिपेंड करता है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह दूसरे क्रिएटर्स की परफॉर्मेंस पर भी आधारित है। अगर आपकी स्नैप्स दूसरे क्रिएटर की स्नैप से अच्छी होगी, तभी आप कमाई कर सकते हैं।

पैसे कमाने के लिए ये हैं एलिजिबल

आप Snapchat यूज कर रहे हैं तो अगर आप स्पॉटलाइट सबमिशन या स्नैप स्टार से स्नैप क्रिस्टल के लिए एलिजिबल होंगे, तो आपके पास नोटिफिकेशन आ जाती है। जब आप माई प्रोफाइल में जाते हैं तो यहां पर आपको जानकारी मिल जाती है। इसके अलावा क्रिस्टल हब ओपेन करने के लिए माई स्नैप क्रिस्टल पर क्लिक कर पाएंगे और पेमेंट के लिए आपको कम्यूनिटी गाइडलाइंस, स्पॉटलाइट गाइडलाइंस और टर्म ऑफ सर्विस आदि के लिए Spotlight Terms को आपको फॉलो भी करना होगा।

यह भी पढ़ेंः-सरकार Ayushman Bharat Scheme से दे रही गरीबों को 5 लाख का मुफ्त इलाज, ऐसे चेक करें अपनी पात्रता