गर्मीयों का मौसम शुरु हो गया है जिसके चलते अब लोगों से यब बात सुनने को मिलेगी की उनका Smartphone काफी जल्दी गर्म हो जाता है. बता दें कि गर्मीयों के समय में फोन का हीट होना आम हम अगर आप अपने Smartphone का किसी गर्म जगह पर यह फिर धूप में प्रयोग करते है तो वह तुरंत ही हीट होने लग जाएगा जो कि आपके लिए ए कड़ी समस्या भी बन सकता है.

क्योंकि अगर आपको Smartphone ओवरहीट हो जाता है तो उसके फटने के चांस बढ़ जाते है. तो आइए आज हम आपको इस खबर में इस बारे में बताते है कि आप अपने फोन का ताप मान कैसे सही रख सकते है और अपने साथ साथ अपने फोन को कैसे सुरक्षित रख सकते है.

क्यों होता है Smartphone ओवरहीट :

इसका सबसे पहला कारण यह है कि अगर आप अपने Smartphone को ज्यादा समय तक धूप में रखते है तो वह हीट होने लगेगा इस लिए आपको फोन धूप में चलाने से जितना हो सकते बचना होगा. कई बार ऐसा भी होता है कि आपके फोन का स्टोज फुल हो और आप उसमें हाई लेवल कि गेमिंग करते है तो इससे भी आपका फोन काफी ज्यादा हीट होगा.

इसके अलावा Smartphone में अगर आप हाई ब्राइटनेस करके यूज करते है तो इससे भी आपका फोन हीट हो सकता है क्यों इससे आपकी स्क्रीन जल्दी गर्म होगी. सबसे ज्यादा खास बात यह है कि कई लोग ऐसे भी है जो अपमे फोन को चार्जिंग पर लगा कर ही गेमिंग या फिर वीडियों चलाते रहते है तो ऐसे में आपको सावधान रहना है क्यों ऐसा करने से फोन काफी ज्यादा हीट हो जाता है. जिससे उसके फटने की सम्भावना काफी हद तक बढ़ जाती है.

अपने Smartphone को ओवरहीटिंग से कैसे बचाएं :

अगर आप भी अपने फोन को सुरक्षित रखना चाहते है जिससे वह किसी भी तरह की हानि न पहुंचाएं तो इसके लिए आपको अपमे फोन को धूप में नहीं चलाना होगा इसी के साथ ही आपको अपने की ब्राइटनेस को जीतना हो सके कम ही रखना होगा.

अगर आप के स्मार्टफोन में कोई फर्जी का ऐप है जिसे आप प्रयोग नहीं करते है तो उसे आप डीलीट कर सकते है इससे आपके फोन का स्टोरेज मेंटेन रहेगा और वह ज्यादा हीट नहीं करेगा.

खास कर आपको कोई भी फोन चार्जिंग पर लगा कर नहीं चलाना होगा इसके साथ ही जिन चीजों का आप इस्तेमाल नहीं कर रहे है उनको बंद करके रखना है जैसे की डाटा, ब्लूटूथ, लोकेशन, को काम पड़ने पर ही खोल इससे यह फायदा होगा की आपकी बैट्री भी बचेगी और साथ में ही आपका फोन भी हीट नहीं होगा.

कई सारे बच्चे ऐसे है जो दिन भर गेम खेलते रहते है तो उन्हे बीच-बीच में खुद को और फोन को ब्रेक देना होगा जिससे जिससे फोन का प्रोसेसर ज्यादा गर्म नहीं होगा.

अन्य तारीका :

ये सब करने के साथ ही आप अपने Overheating की वजह से हो सकता है आपका भी Smartphone ब्लास्ट, ऐसे करें अपनी और अपने फोन की सुरक्षा को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए यह कर सकते है कि जब आप का फोन ज्यादा गर्म हो जाए तो उसे तब तक बंद रखे जब तक वह पूरी तरह से ठंडा न हो जाएगा इसी के साथ ही आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि फोन को यूज करके तुरंत चार्जिंग पर न लाए जब आपका फोन ठड़ा हो जाए तब उसको चार्जिंग पर लगाए.

यह भी पढ़े :- Indian Bank कि इस स्कीम में निवेश करने पर मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न, जाने क्या है पूरा प्रोसेस