OTT 25 Apps Ban: अगर आप मोबाइल पर वेब सीरीज या एंटरटेनमेंट ऐप्स देखते हैं तो ये खबर आपके लिए है। बिना कोई शोर-शराबा किए, केंद्र सरकार ने एक के बाद एक 25 ऐप्स पर बैन लगा दिया है। इनमें कई ऐसे नाम भी शामिल हैं जो ओटीटी की दुनिया में काफी पॉपुलर हो चुके थे। वजह? इन ऐप्स पर अश्लीलता फैलाने और महिलाओं की छवि को गलत तरीके से पेश करने का आरोप है। अब सरकार ने इन्हें पूरी तरह से ब्लॉक करने का आदेश दे दिया है।

कौन-कौन से ऐप्स पर गिरा गाज?

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने साफ निर्देश दिए हैं कि ये सभी ऐप्स इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) के सर्वर से पूरी तरह हटा दिए जाएं। बैन किए गए ऐप्स में कुछ नाम ऐसे हैं जो पहले से विवादों में रह चुके हैं। इनमें उल्लू (Ullu), ALTT, Big Shots, Desiflix, Boomex, Navarasa Lite, Gulab App, Kangan App, Bull App, Jalva App, Wow Entertainment, Look Entertainment, Hitprime, Feneo, ShowX, Sol Talkies, Adda TV, HotX VIP, Hulchul App, MoodX, NeonX VIP, Fugi, Mojflix और Triflicks जैसे ऐप्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-दिल और दिमाग हिला देगा War 2 का Trailer, ऋतिक-एनटीआर के बीच दिखेगा जबरदस्त घमासान

OTT 25 Apps Ban: सरकार ने क्यों उठाया यह कदम?

इन सभी ऐप्स पर आरोप था कि ये पोर्नोग्राफिक कंटेंट और आपत्तिजनक विज्ञापन दिखाते हैं। सरकार ने जांच के बाद पाया कि ये ऐप्स IT Act 2000 की धारा 67 और 67A, भारतीय न्याय संहिता की धारा 294 और महिलाओं के आपत्तिजनक चित्रण निषेध अधिनियम 1986 की धारा 4 का उल्लंघन कर रहे हैं। यही नहीं, इन प्लेटफॉर्म्स पर दिखाया जा रहा कंटेंट समाज के नैतिक मूल्यों को ठेस पहुंचा रहा था।

अब क्या होगा यूजर्स का?

जिन लोगों ने इन ऐप्स (OTT 25 Apps Ban) को डाउनलोड किया था, उन्हें अब इनका एक्सेस नहीं मिलेगा। ISPs को निर्देश दिए गए हैं कि इन ऐप्स की सर्विस तुरंत बंद की जाए। यानी अब न तो ये ऐप्स डाउनलोड होंगे और न ही इन पर कोई कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकेगा। अगर किसी यूजर के फोन में ये ऐप्स पहले से हैं, तब भी वो कंटेंट नहीं देख पाएंगे क्योंकि सर्वर एक्सेस पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।