भारत सरकार ने LIC बीमा सखी योजना लॉन्च कर दी हैं. सरकार का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दिलाना है. एस योजना के लॉन्च होने के एक महीने के भीतर 50,000 से ज्यादा पंजीकरण हासिल किए हैं. इस योजना का मकसद महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ सशक्त बनाना है.

LIC के अनुसार, अब तक इस योजना के तहत 52,511 पंजीकरण हुए हैं, जिनमें से 27,695 महिलाओं को पॉलिसी बेचने के लिए नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं. इनमें से 14,583 महिलाओं ने पॉलिसी बेचना शुरू कर दिया है.

LIC बीमा सखी योजना की खासियत

यह योजना महिलाओं को स्थायी रुप से इनकम देने के साथ फाइनेशियली मजबूत बनाने का काम करेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना को 9 दिसंबर को हरियाणा में लॉन्च किया था. इस योजना में आवेदन करने के लिए कम से कम 10वीं पास होना चाहिए.

योग्यता और पात्रता

इस योजना में शामिल होने के लिए कुछ जरूरी योग्यताएं तय की गई हैं:

आयु सीमा: 18 साल से 70 साल (अंतिम जन्मदिन तक).
शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 10वीं पास.

स्टाइपेंड और परफॉर्मेंस टारगेट

इस योजना में महिलाओं को स्टाइपेंड और कमीशन दोनों का लाभ दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए टारगेट पूरे करने होंगे.

पहला साल: ₹7,000 प्रति माह स्टाइपेंड और 24 पॉलिसियों का टारगेट.
दूसरा साल: ₹6,000 प्रति माह स्टाइपेंड, लेकिन पहली साल की 65% पॉलिसियां एक्टिव रहनी चाहिए.
तीसरा साल: ₹5,000 प्रति माह स्टाइपेंड, जिसमें दूसरी साल की 65% पॉलिसियां एक्टिव होनी चाहिए.

महत्वपूर्ण नियम और शर्तें

मौजूदा एलआईसी एजेंट और कर्मचारियों के नजदीकी रिश्तेदार इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं.
रिटायर्ड कर्मचारी और पूर्व एजेंट भी इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते.

आवेदन के साथ लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो, एज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और एजुकेशनल सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी है.अगर आवेदन पत्र में गलत जानकारी दी जाती है, तो आवेदन खारिज कर दिया जाएगा.

ऑनलाइन कैसे करें आवेदन?

इस योजना के तहत रुचि रखने वाली महिलाएं LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकती हैं. 1956 में स्थापित जीवन बीमा निगम भारत की सबसे पब्लिक सेक्टर LIC कंपनी है.

अपनी व्यापक पहुंच और इंश्योरेंस प्रोडेक्ट के माध्यम से वित्तीय सुरक्षा और सामाजिक कल्याण में एक अहम भूमिका निभा रही हैं.

ALSO READ: 6 हजार से भी कम में itel ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, बेहरीन फीचर्स के साथ मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी