चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियों में से एक OPPO आज यानी 03 जुलाई को भारतीय बाजार में धमाकेदार फोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी आज OPPO Reno 14 5G Smartphone और OPPO Reno 14 Pro 5G Smartphone को बाजार में उतारने वाली है। यह फोन मई महीने में ही चीन में लॉन्च हो चुका है और भारत में इसका बेसब्री से ग्राहक इंतजार कर रहे थे।
इतने बजे होगा लॉन्च
OPPO Reno 14 5G Smartphone को आज दोपहर 12 बजे कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाएगा। अगर आप लॉन्च इवेंट को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ओप्पो के भारत के सोशल मीडिया हैंडल्स या फिर ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जाना होगा। यहां पर इवेंट को Live Stream किया जाएगा। पिछले दिनों जारी इसके टीजर से इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स सामने आई थीं। हालांकि, कहा जा रहा है कि इसकी डिजाइन और स्पेसिफिकेशन चाइनीज वेरिएंट की तरह ही हो सकती है।
OPPO Reno 14 5G Smartphone: कीमत
OPPO Reno 14 5G Smartphone को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है। मई महीने में चीन में लॉन्च किए गए ओप्पो रेनो 14 5जी स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सीएनवाई 2,799 यानी लगभग 33,400 रूपए और ओप्पो रेनो 14 प्रो 5जी स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सीएनवाई 3,499 यानी लगभग 41,800 रूपए रखी गई थी।
ऐसे में कहा जा रहा है कि कंपनी इसी के आस-पास भारत में कीमत रख सकती है। इस फोन को आप ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। इसके अलावा कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर भी यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
स्पेसिफिकेशंस
OPPO Reno 14 5G Smartphone के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो चीन में पेश किए गए इसके बेस वेरिएंट में 6.59 इंच की फ्लैट ओलेड स्क्रीन दी गई है, जो कि 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर दिया गया है और यह एंड्रॉयड 15 पर काम करता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ेंः-HDFC UPI Down Alert : UPI सर्विसेज पर आज रात होगा ब्रेक: जानें कब और कितनी देर के लिए बंद रहेंगी सेवाएं