OPPO New Phone: ओप्पो ने इस वक्त दिवाली से पहले चीन में अपने एक्स सीरीज के लेटेस्ट मॉडल को लांच कर दिया है जिसमें आपको कई तरह के धांसू फीचर देखने को मिल जाएंगे. अच्छी बात यह है कि ओप्पो (OPPO New Phone) का यह फोन प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है जिसकी खरीदारी आप 31 अक्टूबर से कर सकते हैं.

ओप्पो ने अपनी एक्स सीरीज के लेटेस्ट फाइंड X8 और फाइंड X8 प्रो को लांच किया है जो एंड्रॉयड 15 बेस्ड कलर ओएस 15 के साथ आता है. माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही भारत के साथ-साथ दूसरे अन्य जगहों पर यह उपलब्ध कराया जाएगा.

OPPO New Phone: मिलेंगे ये फीचर्स

बात अगर फीचर्स (OPPO New Phone) की करें तो इसमें आपको तीन एमएम डायमेंसिटी 9400 चिपसेट मिलता है. ओप्पो फाइंड X8 सीरीज में 50 मेगापिक्सल वाइड अल्ट्रा वाइड और पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा उपलब्ध कराया गया है. ओप्पो के इन दोनों ही सीरीज में 16GB तक रैम और एक टीवी का इनबिल्ट स्टोरेज आपको देखने को मिल जाएगा.

दोनों ही फोन ड्यूल सिम सपोर्ट है और स्टैंडर्ड मॉडल में 6.59 इंच का स्क्रीन मौजूद है. वहीं इसका जो प्रो वर्जन है उसमें 6.78 इंच का स्क्रीन मिल जाएगा. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने वाले लोगों के लिए यह फोन काफी बेहतर है. ओप्पो फाइंड एक्स 8 में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, डुअल बैंड जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद है.

इतनी है कीमत

अब बात अगर इसकी कीमत (OPPO New Phone) की करें तो ओप्पो फाइंड X8 के जो 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है, उसकी कीमत 49600 है. वही ओप्पो फाइंड X8 प्रो के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 62600 से शुरू होती है.

ओप्पो फाइंड X8 में 5630 mah और फाइंड X8 प्रो में 5910 mah की बड़ी बैटरी दी गई है. दोनों फोन में आपको 80 वाट का सुपर फ्लैश चार्जिंग और 50 वाट का वायरलेस फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Read Also: BSNL New Service: BSNL ने नए अवतार में 7 नई सेवाओं को किया लॉन्च, टैरिफ महंगे होने पर कंपनी में दिया बयान