Oppo Find X9 Ultra: ओप्पो इस साल के आखिर तक एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जिसे लेकर टेक जगत में काफी चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि यह डिवाइस पहले के मुकाबले और भी ज्यादा पावरफुल कैमरा सिस्टम और बेहतर फोटोग्राफी तकनीक के साथ आ सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें Hasselblad की इमेजिंग टेक्नोलॉजी और MagSafe जैसी वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को Find X9 Ultra के नाम से पेश कर सकती है।
प्रो कैमरा लेंस का मिल सकता है सपोर्ट
एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo Find X9 सीरीज में Hasselblad के साथ मिलकर तैयार की गई खास इमेजिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन के लिए एक एक्सटर्नल कैमरा लेंस या फोटोग्राफी किट भी पेश कर सकती है, जिससे फोटो क्वालिटी प्रोफेशनल लेवल की हो सकती है। इससे पहले Vivo और Xiaomi भी ऐसे एक्सेसरी किट्स अपने फ्लैगशिप फोन्स के साथ दे चुके हैं।
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स में होगा बड़ा अपग्रेड
Oppo Find X9 में पिछले मॉडल से बेहतर कैमरा हार्डवेयर देखने को मिल सकता है। लीक जानकारी के मुताबिक, इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा और दो पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल होंगे। इससे जूम और डिटेलिंग दोनों में काफी सुधार देखने को मिलेगा। इस कैमरा सेटअप को खासतौर पर Hasselblad की तकनीक से ट्यून किया जा सकता है ताकि यूजर्स को हाई-क्वालिटी इमेज आउटपुट मिले।
यह भी पढ़ेंः-Apple iPhone 16 की इतनी गिर गई कीमत, हजारों रूपए की छूट ऑफर कर रहा ये प्लेटफॉर्म
Oppo Find X9 Ultra: नई वायरलेस चार्जिंग तकनीक पर काम
खबर है कि Oppo एक नई तरह की वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है, जो Apple की MagSafe तकनीक जैसी होगी। यह सिस्टम 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और फोन के पीछे मैग्नेटिक रिंग लगाई जाएगी जो सिर्फ 0.2mm पतली होगी। इसका फायदा यह होगा कि फोन की चार्जिंग स्पीड कम नहीं होगी और यूजर को मैगनेटिक अटैचमेंट की सहूलियत भी मिलेगी। हालांकि इस फीचर के लॉन्च को लेकर कोई तारीख सामने नहीं आई है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।