OPPO find-x8: इस वक्त मार्केट में देखा जाए तो एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन तहलका मचा रहे हैं. अब इसी बीच ओप्पो ने अपनी फाइंड X8 सीरीज को मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बना लिया है और 21 नवंबर को आकर्षक लुक और शानदार फीचर के साथ ओप्पो (OPPO find-x8) का यह स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है.
आपको बता दे कि भारत में लांच होने से पहले ही चीन में इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है, जहां भारत के साथ-साथ बाली और इंडोनेशिया में भी लॉन्च इवेंट का आयोजन होगा, जहां ग्राहकों को बहुत कम ही रकम के साथ इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग करने का मौका मिलेगा.
OPPO find-x8: मिलेगी ये फीचर्स
ओप्पो फाइंड X8 (OPPO find-x8) सीरीज की अगर फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें फ्लैट फ्रंट बैक और फ्रेम मिलता है. साथ ही साथ इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉयड 15 कलर OS पर संचालित होगा. इसके बेस मॉडल में 5630 और प्रो मॉडल में 5910 mah की बैटरी आपको मिलेगी.
कंपनी यह भी दावा करती है कि यह पावरफुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होगा. इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का सोनी का होगा. वही 50 मेगापिक्सल सैमसंग अल्ट्रा वाइड और 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप ओआईएस रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.
इतनी होगी कीमत
ओप्पो फाइंड X8 (OPPO find-x8) और फाइंड X8 प्रो डुएल सिम सपोर्ट करता है और इसका स्टैंडर्ड मॉडल 6.59 इंच और प्रो वेरिएंट 6.78 इंच के स्क्रीन के साथ का आता है. फाइंड X8 सीरीज के लिए आप एक्सक्लूसिव प्री रिजर्व पास 999 रुपए देकर हासिल कर सकते हैं जिस पर आपको 13847 रुपए का गिफ्ट बॉक्स भी मिलेगा.
इसका बेस मॉडल स्टार ग्रे, शैल पिक और स्पेस ब्लैक वही प्रो वेरिएंट पर्ल व्हाइट और स्पेस ब्लैक वेरिएंट में आएगा. इसके लुक को इतना शानदार और प्रीमियम बनाया है कि लोग इसे देखकर इसे लेने का मन बना सकते हैं.