Oppo Find N5 ग्लोबली लॉन्च हो चुका है और कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसे फोल्ड करने पर 8.93mm मेजरमेंट आता है और इसका वजन 229g है।

यह चाइनीज ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर का लेटेस्ट बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इस फोन में आपको AI फीचर्स के साथ ही तमाम शानदार फीचर मिलने वाले हैं। इस फोन के Specifications और कीमत के बारे में आपको बताते हैं।

Oppo Find N5 फीचर्स

Oppo Find N5 के फीचर्स के बारे में बात करें तो यह डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट करता है। यह Android-15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है। इसमें आपको 8.12 इंच 2K LTTPO AMOLED स्क्रीन मिलने वाली है। डिस्प्ले में अल्ट्रा-थिन ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा। Processor पर नजर डालें तो Oppo Find N5 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8Elite चिपसेट दिया गया है, जिसे 16GB LPDDR5X रैम और 512 GB UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

AI फीचर्स से लैस होगा Oppo Find N5

Oppo Find N5 कई एआई फीचर्स को सपोर्ट करता है। यह यूजर्स को Home Screen पर नीचे स्वाइप करने और क्वेरी सर्च करने की परमिशन भी देता है। AI कॉल समरी फीचर कॉल्स के ट्रांसक्रिप्ट के आधार पर ट्रांसक्राइब करता है, समरी जनरेट करता है और एक्शन प्वाइंट भी बनाता है।

इसके डुअल स्क्रीन ट्रांसलेशन और इंटरप्रेटिंग फीचर्स होने का भी दावा किया जा रहा है। खास बात यह है कि इसमें Oppo AI Toolbox भी आपको दिया गया है। जिससे आप एआई समरी, एआई स्पीक और एआई राइटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Oppo Find N5 में है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N5 के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। 50 मेगापिक्सल (MP) का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल (MP) का टेलीफोटो सेंसर और 50 मेगापिक्सल (MP) का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल किया गया है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा दिया गया है।

Oppo Find N5 प्राइस

ओप्पो फाइंड एन5 के कीमत की बात करें तो 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत SGD 2,499 रूपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन मिस्टी व्हाइट और कॉस्मिक ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। यह 28 फरवरी से सिंगापुर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ेंः-New OTT Platforms Guidelines : OTT पर सख्त हुई केंद्र सरकार, रेगुलेटरी बॉडी बनाने का निर्देश