Oppo K 13 5G: चाइनीज कंपनी Oppo ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट फोन Oppo K 13 5G को लांच कर दिया है. कंपनी ने इसमें बैटरी बैकअप बेहद शानदार दिया है. बैटरी की बात करें तो इस मोबाइल में आपको 7000mah की बैटरी कंपनी की ओर से दी गई है, इसके साथ 80w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो महज 30 मिनट में मोबाइल की बैटरी को 62 फीसदी तक चार्ज कर देता है.
फोन दो वेरिएंट में पेश किया गया है. पहला वेरिएंट 8GB+128GB में लांच किया गया है तो वहीं दूसरा वेरिएंट 8GB+256GB में लांच किया गया है. 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी की ओर से 17,999 रूपये रखी गई है. वहीं 256GB वाले वेरिएंट वाले मोबाइल की कीमत 19,999 रूपये रखी गई है.
Oppo K 13 5G 25 अप्रैल से खरीद सकेंगे आपः
फोन की सेल ऑनलाइन 25 अप्रैल को शुरू होगी. जिसे आप फ्लिपकॉर्ट और कंपनी के ई-स्टोर से खरीद सकेंगे. अगर आपके क्रेडिट कार्ड है तो इस फोन पर 1 हजार की इंस्टैंट छूट पा सकते हैं.
फीचर्स और Specifications:
अगर कंपनी के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो कंपनी 2400*1089 पिक्सल resoluation के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+Amoled डिस्प्ले दे रही है. ये डिस्प्ले 120HZ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसके अलावा इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो फोन में कंपनी Snapdragon 6 Gen 4 Chipset दे रही है.
अगर आप फोटो खींचने की शौकीन है तो इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50MP का मुख्य कैमरा दिया गया है. इसके अलावा कंपनी की ओर से 8MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः
CAMERA:
अगर फोन के कैमरे की बात की जाए LED फ्लैश के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
BATTERY:
इस फोन में बैटरी क्षमता 7000mah की दी गई है. ये बैटरी 80w की Supervooc चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कनेक्टिविटी-
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 5G, DOUBLE 4G Volte, WIFI 6802.11ax, ब्लूट्रूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-c पोर्ट जैसे ऑप्शन उपलब्ध कराए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः पुलिस बनने का है सपना, तो हो जाईये तैयार! Bihar Police ने खोल दिया भर्तियों का पिटारा
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।