पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई बर्बरता के बाद भारतीय सेना ने Operation Sindoor के जरिए पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को जन्नत पहुंचा दिया। ताबड़तोड़ मिसाइलों की बौछार से वह जमीन के अंदर ही दफन हो गए।
हालांकि, इस कार्रवाई के बाद अब War का खतरा भी मंडराने लगा है, ऐसे में आम नागरिकों को भी सुरक्षा उपाय बताने के लिए मॉक ड्रिल भी चल रहा है। हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने स्मार्टफोन के जरिए ही Emergency Alert पा सकते हैं और खुद का व दूसरों का बचाव भी कर सकते हैं।
Emergency Alert दोनों फोन्स में करता है काम
अगर आप Android Smartphone यूज करते हैं या फिर iOS, दोनों में आप खतरे के दौरान Emergency Alert पा सकते है। हालांकि, इसके लिए आपको अपने हैंडसेट में इमरजेंसी अलर्ट के ऑप्शन को ऑन करना होगा। अगर यह आपने On किया है तो आप युद्ध जैसी स्थिति में अपना आसानी से बचाव कर सकते हैं।
एंड्रॉयड फोन यूज करने वाले ऐसे करें ऑन
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी Setting में जाना होगा। यहां पर आपको नीचे की तरफ सेफ्टी एंड इमरजेंसी का विकल्प मिलेगा, उस पर आप क्लिक कर दें। इसके बाद सबसे नीचे की तरफ दिए गए वायरलेस Emergency Alert के ऑप्शन को चूज कर लें।
यहां पर आपको वायरलेस Emergency Alert को अलाउ यानी ऑन कर देना है। इसके अलावा इसके नीचे जो ऑप्शन दिए गए हैं, उन्हें भी आपको ऑन कर देना है। ऐसा करते ही आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इमरजेंसी अलर्ट ऑन हो जाएगा।
iPhone यूजर करें ये काम
अगर आप iOS पर बेस्ड आईफोन का यूज करते हैं तो आपको इसकी सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद आपको नोटिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा, इस पर आपको क्लिक करना हो। इसके बाद नीचे तक स्क्रॉल करने पर आपको Government Alert का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें टेस्ट अलर्ट का ऑप्शन दिखेगा।
इसके बाद आपको आईफोन में टेस्ट अलर्ट के ऑप्शन को ऑन कर देना है। ऐसा करते ही आपके आईफोन में भी इमरजेंसी अलर्ट ऑन हो जाएगा। अगर आपने अपने फोन में यह सेटिंग ऑन कर ली है तो अब आपको सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले इमरजेंसी अलर्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-बोलकर नहीं गुनगुना कर सर्च होंगे सॉन्ग, धांसू है YouTube का ये फीचर