दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी OpenAI ने एक और कारनामा कर दिखाया है। कंपनी ने ChatGPT Agent लॉन्च किया है, जो कि पावरफुल होने के साथ ही बेहद खास है। इसकी खासियत यह है कि यह सिर्फ आपके सवालों के जवाब ही नहीं देगा, बल्कि यह एक वर्चुअल असिस्टेंस की तरफ काम करने वाला है। आइए आपको बताते हैं कि क्या है ChatGPT Agent और इसकी खासियतें क्या-क्या हैं।
क्या है ChatGPT Agent
ChatGPT Agent एक तरह से वर्चुअल कंप्यूटर की तरह काम करता है। यह डेटा एकत्रित करने के साथ रियल टाइम में दिए गए निर्देशों पर काम करने में सक्षम है। इसके अलावा ब्राउजर, कोड इंटरप्रेटर और एप्लीकेशन को जोड़ने की क्षमता भी रखता है।
उदाहरण के तौर पर यह आपके लिए मार्केट रिसर्च कर सकता है, जीमेल और गूगल कैलेंडर के जरिए मीटिंग का शेड्यूल तैयार कर सकता है या फिर किसी वेबसाइट पर लॉगिन करके ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकता है। इसके अलावा यह Slide Presentation भी चुटकियों में तैयार कर सकता है।
जानिए क्या हैं इसकी खासियतें
ChatGPT Agent के खासियतों पर नजर डालें तो यह वेब पेज को खुद ब्राउज कर सकता है, पेज को स्क्रॉल कर सकता है, बटन क्लिक कर सकता है और फॉर्म भी भर सकता है। इसके अलावा यह एपीआई कॉल कर सकता है यानी आपको मौसम या स्टॉक की पूरी जानकारी देने में सक्षम है। यह एप्लीकेशन्स के बीच ऑटोमैटिक डेटा ट्रांसफर भी कर सकता है। सबसे खास बात यह है कि आप इस एजेंट को कभी भी रोक सकते हैं, बदल सकते हैं या फिर इसे निर्देश दे सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Nothing Phone 3 vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: जानिए कौन है सबसे दमदार
जानिए कैसे कर सकते हैं Use
अगर आप GPT Agent को यूज करना चाहते हैं तो यह केवल प्रो, प्लस या टीम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। इसके लिए आपको चैटजीपीटी ओपेन करना होगा। इसके बाद चैट विंडो में टूल्स या एजेंट मोड को चुनना होगा।
इसके बाद आपके द्वारा जरूरत बताए जाने पर यह स्टेप बॉय स्टेप काम करेगा। इसे आप Live देख सकते हैं कि यह क्या काम कर रहा है और जब चाहें, इसे रोक भी सकते हैं। अगर आप प्रो यूजर हैं तो आपको हर महीने 400 मैसेज मिलते हैं। इसके अलावा प्लस और टीम यूजर्स को 40 मैसेज मिलते हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।