कभी DeepSeek तो कभी ChatGPT लगातार सुर्ख़ियों में आज कल बने ही रहते है। DeepSeek को कई देशों में बैन कर दिया गया है तो वही ChatGPT के ऊपर भी कई संगीन आरोप लगाए जा रहे है। इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है। दरअसल इस अमेरिकन कंपनी को दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस को इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री (IMI) की एक याचिका पर दायर किया गया है और OpenAI को इस पर जवाब देने के लिए कहा गया है। असल में समाचार एजेंसी ANI ने भी इस अमेरिकन कंपनी के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। इसी वजह से हाई कोर्ट OpenAI से जवाब चाहती है। आइये जानते है कि आखिर क्या है पूरा मामला?

OpenAI पर क्या है आरोप?

समाचार एजेंसी ANI ने OpenAI पर मुकदमा दर्ज किया है। ANI ने कहा है कि OpenAI ने अपने ChatGPT मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए बिना ANI की अनुमति के उसका कंटेंट यूज किया है। ANI के साथ IMI ने भी इस अमेरिकी कंपनी पर कॉपीराइट उल्लंघन जैसे संगीन आरोप लगाए है। आपको बता दे की IMI टी-सीरीज, सारेगामा और सोनी म्यूजिक जैसे कई बड़े बॉलीवुड लेबल का प्रतिनिधित्व करती है। IMI का भी आरोप है कि अमेरिकी कंपनी ने इनकी साउंड रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल AI ट्रेनिंग के लिए बिना अनुमति के इस्तेमाल किया है।

OpenAI

क्या है संगीत कंपनियों की चिंता?

संगीत कंपनियों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि ओपन एआई व अन्य दूसरी AI कंपनियां गाने, लिरिक्स, म्यूजिक कंपोजिशन और साउंड रिकॉर्डिंग आदि को इंटरनेट से निकाल सकती है। और यह एक कॉपीराइट का उल्लंघन का मामला लगता है। आपको बताते चलें कि जर्मनी में भी इस अमेरिकी कंपनी के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर एक मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इस मामले में भी ओपन एआई पर अपने AI मॉडल को बिना किसी अनुमति के ट्रेनिंग देने के लिए कंटेंट का यूज करने का आरोप लगा था।

कोर्ट ने क्या कहा?

सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने कहा है कि सभी पीड़ितों को अपने मुक़दमे अलग-अलग दायर करने चाहिए। सभी मुकदमो को ANI के साथ शामिल नहीं किया जा सकता है। 21 फरवरी को इस मामले की अगली सुनवाई होगी।

इसके पहले भी हुए है मुक़दमे

आपको बताते चले कि ओपन एआई पर दायर यह मुकदमा पहला मुकदमा नहीं है। केवल भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी इस प्रकार के मुक़दमे OpenAI के खिलाफ दायर किये गए है। द न्यूयॉर्क टाइम्स समेत कई कंपनियों ने कॉपीराइट को लेकर मुक़दमे दर्ज किये है और मुआवजे की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़े:- इन दो महंगे स्मार्टफोन्स में आयी यह बड़ी दिक्कत, अगर आपने भी लिए है यह फोन, तो जाने पूरी खबर