Blue Aadhar Card:आज के इस दौर में आधार कार्ड आपके जीवन का अहम दस्तावेज बन चुका है। आपको चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो हर जगह आधार की आवश्यकता पड़ती है। इसी कारण आधार हमारे जीवन में होने वाली गतिविधियों का अहम हिस्सा माना जाता है।
क्या है ब्लू Blue Aadhar Card:
हाल ही में यूआइडीएआइ ने एक खास तरह का आधार कार्ड जारी किया है जिसे ब्लू आधार कार्ड कहा जा रहा है। यह कार्ड आम जनमानस के कार्ड से थोड़ा अलग है। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आखिरकार यह ब्लू आधार कार्ड क्या है और यह आपको कैसे मिलेगा। Blue Aadhar Card, एक तरह का विशेष आधार कार्ड है जिसे शून्य से 5 साल के बच्चों के लिए जारी किया जाता है।
यह कार्ड नीले रंग का होता है इसलिए इसे Blue Aadhar Card, नाम दिया गया है। इस कार्ड में बच्चों की बायोमेट्रिक जानकारी नहीं ली जाती है। क्योंकि इस उम्र में बच्चों की उंगलियां और आंखों की स्कैनिंग एकरूप सी नहीं होती है।
किन बच्चों को मिलता है ब्लू आधार कार्ड
अगर अगर आपके घर में भी कोई 5 साल से छोटा बच्चा है तो आप उसके लिए यह आधार कार्ड बनवा सकते हैं इसके लिए कुछ पात्रता होती है जिन्हें आप आपको मानना पड़ेगा।
ये हैं पात्रताः
बच्चों की उम्र जीरो से 5 साल होनी चाहिए। इसके अलावा माता या पिता का आधार कार्ड होना चाहिए साथ में ही माता या पिता की फोटो सत्यापन के लिए प्रयोग में लाई जाती है। ब्लू आधार कार्ड की सबसे खास बात यह है कि 5 साल की उम्र के बाद यह कार्ड मान्य नहीं होता है। 5 साल के बाद इस कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट करना होता है ऐसे में जब आपका बच्चा 5 साल के ऊपर हो जाए तो उसको नजदीकी आधार सेवा केंद्र में ले जाकर बायोमैट्रिक डाटा की प्रक्रिया को पूरा कराए।
5 साल के बाद अगर आपने अपने बच्चों का बायोमैट्रिक डाटा पूर्ण कर लिया है तो इसके बाद आपके बच्चे की 15 साल तक की उम्र तक इंतजार करना होगा जैसे ही आपका बच्चा 15 साल का हो जाए तो उसे नजदीकी आधार सेवा केंद्र में ले जाकर फिर एक बार आधार कार्ड को अपडेट कारण
ब्लू आधार कार्ड कैसे बनाएंः
अगर आपको भी अपने बच्चों का Blue Aadhar Card बनवाना है। तो इसके लिए सबसे पहले आप यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसमें बुक अप्वाइंटमेंट का विकल्प दिया होगा इस विकल्प का चयन करना होगा।
इसके बाद आपके शहर और आधार केंद्र का चयन करना होगा इतना करने के बाद बच्चे की डिटेल्स और माता-पिता की जानकारी आपको भरनी होगी। इतना करने के बाद आपके बच्चे के संपूर्ण दस्तावेज ले जाकर आधार सेवा केंद्र जाना होगा। वहां से आपका Blue Aadhar Card बन जाएगा। इसके बाद 15 दिनों के भीतर आपके पते पर ब्लू आधार कार्ड आ जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Ola, Uber कैब ड्राइवरों की मनमानी हो गई खत्म, अब अगर राइड कैंसिल की तो देना पड़ेगा यात्री को पैसा!