अगर आप भी Online Shopping करने के शौकीन हैं तो आपको अपनी जेब और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। अब Shopping करने पर ग्राहकों को Processing Charge का भुगतान भी करना पड़ेगा। अभी तक ग्राहक कम दामों और ऑफर्स के जरिए सामान को काफी कम कीमत पर खरीद पाते थे लेकिन अब उनकी जेब पर ज्यादा बोझ बढ़ेगा।
Online Shopping के लिए इन लोगों का देना होगा Processing Charge
अगर आप Online Shopping के दौरान इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट यानी IBD का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Processing Charge चुकाना पड़ सकता है। अगर बैंक डिस्काउंट 500 रूपए से ज्यादा हुआ तो आपको 49 रूपए की Processing Charge चुकानी पड़ सकती है। इस तरह आपको किसी सामान पर जो Discount मिल रही थी, वह कम हो जाएगी। यह शुल्क अभी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की तरफ से लेना शुरू किया गया है।
जानिए क्या कुछ कहा Amazon ने
Shopping के दौरान लगने जा रहे Processing Charge को लेकर ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की ओर से बताया गया है कि यह शुल्क Bank Discount Offers को एग्रीगेट, मैनेज और प्रोसेस करने में आने वाले खर्च को कवर करने में मदद करेगा। हालांकि, अब ग्राहकों को Online Shopping करते समय इस बात पर विशेष ध्यान रखना होगा कि उन्हें कितनी बचत हो रही है।
सामान्य उदाहरण के तौर पर समझें तो अगर आप 10,000 रूपए की Online Shopping करते हैं और Instant Bank Discount के तौर पर आपको 10 फीसदी यानी 1 हजार रूपए की बचत हो रही है। पहले आपको जहां सिर्फ 9,000 ही चुकाने पड़ते थे, वहीं अब आपको 9,049 रूपए चुकाने पड़ेंगे। इससे तरह से किसी भी सामान पर मिलने वाली छूट की रकम कम हो जाएगी।
Order Cancel करने पर वापस नहीं होगा Processing Charge
Shopping करके अगर आपने कोई सामान मंगाया है और आप किसी कारण से ऑर्डर को Cancel कर देते हैं या फिर सामान की डिलीवरी होने के बाद उसे वापस कर देते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको Processing Charge लौटाया नहीं जाएगा। इस तरह आपको Shopping के दौरान 49 रूपए का Processing Charge देना ही पड़ेगा। Amazon Prime Members पर भी कंपनी प्रोसेसिंग शुल्क के नियम को लागू करने जा रही है। अमेजन से पहले ही दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart अपने ग्राहकों से प्रोसेसिंग शुल्क ले रही है।
यह भी पढ़ेंः-1 अप्रैल से इन नंबरों पर नहीं काम करेगा UPI, अभी कर लें ये काम