पहलगाम टेरर अटैक के बाद पाकिस्तान को सैन्य तरीके से कड़ा सबक सिखाने के बाद भारत ने आर्थिक तौर पर भी उसे बेदम करने का मूड बना लिया है। पूरी तरह आयात-निर्यात को बंद करने, सिंधु जल समझौते को रद्द करने सहित कई कदम उठाने के बाद अब भारत में Pakistani Product ऑनलाइन भी नहीं बिकेगा।

केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत कई अन्य को नोटिस जारी कर साफ निर्देश दिया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म से पाकिस्तान से जुड़े हुए झंडे व सामान आदि को तुरंत हटा लें। यह कदम पाकिस्तान को एक और करारा झटका देने वाला है।

Pakistani Products पर ई-कॉमर्स कंपनियों को सख्त निर्देश

सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटक्शन अथॉरिटी ने साफ निर्देश दिया है कि ई-कॉमर्स साइट्स पर पाकिस्तानी झंडों व उससे जुड़े सामानों की बिक्री सरासर नियमों का उल्लंघन है। सभी कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म से Pakistani Product तत्काल प्रभाव से हटाना ही होगा। बता दें कि ई-कॉमर्स साइट्स पर बिकने वाले पाकिस्तानी झंडे समेत अन्य सामानों की बिक्री को लेकर कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स समेत केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी चिंता जाहिर की थी और इस पर रोक लगाने की मांग की थी। सरकार के निर्देश के बाद अब ई-कॉमर्स साइट पर भी Pakistani Product नहीं बिक सकेंगे।

X पर मंत्री ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Pakistani Products की बिक्री ऑनलाइन बैन करने को लेकर CCPA के निर्देश को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया। उन्होंने पोस्ट किया कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को सरकार की तरफ से नोटिस भेजा गया है। उन पर पाकिस्तानी झंडे सहित वहां के अन्य सामानों को बेचने का आरोप है। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल असंवेदनशील मामला है और इन प्लेटफॉर्म्स को तुरंत ऐसे प्रोडक्ट्स को हटाने और देश के नियम-कानूनों का पालन करने को लेकर चेतावनी दी गई है।

Pakistan व उसके सहयोगियों को मिल रहे झटके

घर में घुसकर मारने के बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की पुख्ता तैयारी कर ली है। इसके साथ ही आम भारतीयों ने भी पाकिस्तान व उसका सहयोग करने वाले देशों का सबक सिखाने का मन बना लिया है। पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की व अन्य देशों के सामानों का Boycott करना शुरू कर दिया है और इन देशों की यात्राओं को भी स्थगित कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः-Grok AI controversial responses : xAI ने माना 'अनाधिकारिक बदलाव' बना वजह