पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस तेजी से लोकप्रिय हुई हैं और अब कई लोगों की जरूरत बन गई हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना पसंद करते हैं तो आपको तीन महीने के लिए अधिकतम 600 रुपये का फायदा हो सकता है। यह मौका Reliance Jio दे रहा है और एक खास प्लान यह फायदा दे रहा है।

Swiggy One Lite पर Jio से मिल रहे ऑफर

जियो की तरफ से कई Prepaid Plans ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ चुनने वालों को अतिरिक्त फायदे मिल रहे हैं। ऐसा ही एक Prepaid Plans लंबी वैलिडिटी के साथ 50 रुपये का कैशबैक दे रहा है। इस प्लान को चुनने की स्थिति में तीन महीने के लिए Swiggy One Lite Subscriptions ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही Swiggy ऐप की मदद से पेमेंट करने पर यूजर्स को खास फायदे मिलेंगे।

फूड डिलीवरी पर डिस्काउंट दे रहा जियो प्लान

Reliance Jio का 1028 रुपये वाला Prepaid Plans 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें रोजाना 2GB डेटा मिलता है और यूजर्स सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा रोजाना 100 SMS भेजने का भी ऑप्शन मिलता है। इस प्लान में तीन महीने के लिए Swiggy One Lite का तीन महीने का Subscriptions दिया जा रहा है, साथ ही 50 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

कई अन्य ऑफर भी मिलेंगे साथ

Swiggy One Lite के साथ मिलने वाले फायदों की बात करें तो इस Subscriptions के साथ 149 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर 10 फ्री होम डिलीवरी मिलेगी। इसके अलावा Instamart पर 199 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर भी 10 फ्री होम डिलीवरी की जाएगी। इसके अलावा Swiggy ऐप में दूसरे डिस्काउंट भी मिलेंगे और यूजर्स को 600 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं। साथ ही एक ही रिचार्ज दोबारा करवाने पर 50 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा।

आपको बता दें, इस प्लान से रिचार्ज करवाने पर एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा भी दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी 90 दिनों के लिए JioHotstar मोबाइल/टीवी Subscriptions दे रही है और JioAICloud के साथ 50GB स्टोरेज मिल रही है।

इसे भी पढ़ेंः- कूलर को बनाएं एसी जैसा: इन 5 देसी जुगाड़ों से चिल्ड हवा पाएँ, गर्मी को कहें अलविदा