स्कैमर अब Online File Converter Scam के जरिए लोगों को कंगाल बना रहे हैं। अगर आप भी किसी Document को PDF में कन्वर्ट करने या फिर किसी Photo को JPG File बनाने के लिए ऑनलाइन तरीकों का प्रयोग करते हैं तो सतर्क हो जाएं।

अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने Online File Converter Scam को लेकर वार्निंग जारी की है और लोगों को अलर्ट रहने को कहा है। आइए जानते हैं कि क्या है Converter Scam और कैसे आप इससे सतर्क रह सकते हैं।

Online File Converter Scam : मिनटों में ऑनलाइन कन्वर्ट हो जाती है File

इस Scam में लोगों को इस तरह फंसाया जा रहा है कि उन्हें भनक भी नहीं लगती। दरअसल, अब कोई भी व्यक्ति किसी File को किसी अन्य फार्मेट में कन्वर्ट करने के लिए Online File Converter का इस्तेमाल ज्यादातर करता है।

इसे जैसे ही आप Search Engine पर लिखकर क्लिक करते हैं तो तमाम सारे link खुल जाते हैं। जहां पर आप सिंपल स्टेप फॉलो कर आसानी से किसी Document को PDF या फिर किसी Photo को JPG में कन्वर्ट कर लेते हैं। हालांकि, यह देखने और करने में जितना आसान है, उतना ही आपके लिए हानिकारक भी है। स्कैमर अब ऐसे Scam के जरिए लोगों को शिकार बना रहे हैं।

FBI ने इस बात को लेकर किया अलर्ट

अमेरिकी खुफिया एजेंसी असिस्टेंट स्पेशल एजेंट मार्विन मासे ने इस Scam को लेकर अलर्ट करते हुए कहा कि इस तरह की सर्विस यूज करने से आपके सिस्टम में मालवेयर Install होने का खतरा रहता है। Online File Converter में मालवेयर छुपे हो सकते हैं, जो आपकी बिना जानकारी के सिस्टम में Install हो जाते हैं। इसके बाद आपके ईमेल एड्रेस, क्रेडिट कार्ड और पासवर्ड सहित अन्य सेंसिटिव जानकारियां चुरा सकते हैं। इससे आपको आर्थिक क्षति हो सकती है।

Online File Converter Scam से ऐसे रहें सतर्क

Online File Converter Scam से बचने के लिए आप अपने एंटीवायरस सिस्टम को Update रखें और किसी भी OS या Security Update को इग्नोर करें। Online File Converter का सोच-समझकर इस्तेमाल करें और डाउनलोड हुई फाइल को Open करने से पहले एंटी-वायरस से Scan भी कर लें। इस तरह कुछ सावधानी बरत कर आप इस Scam से पूरी तरह बच सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-अब तैयार होगा Made in India Mobile Operating System, IT Companies को बड़ा ऑफर