Online Earning App: अगर आप घर बैठे अपने खाली समय में कुछ ऐसा काम करना चाहते हैं जिससे आपकी कुछ आमदनी हो जाए. वह भी स्मार्टफोन की मदद से तो यह अब बहुत ही आसान है.
आज हम आपको पांच ऐसे ऐप (Online Earning App) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर कोई भी व्यक्ति केवल कुछ घंटे समय बिता कर आसानी से 1000 या फिर उससे ज्यादा की रकम हासिल कर सकते हैं.
Online Earning App: MPL
मोबाइल प्रीमीयर लीग का ऐड आपने सोशल मीडिया पर काफी देखा होगा जहां पर आप लूडो, क्रिकेट और रम्मी जैसे मजेदार गेम खेल सकते हैं और यहां अगर आप गेम जीतते हैं तो इसके बदले आपको पैसे भी मिलते हैं, जिसे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
Dream 11
Dream11 एक फेंटेसी स्पोर्ट्स ऐप माना जाता है, जहां पर आपको खुद की क्रिकेट या फुटबॉल टीम बनानी होती है. अगर आपके द्वारा बनाई गई टीम का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो आपको इसके बदले काफी पैसे मिलते हैं. कई लोग इस ऐप (Online Earning App) से लाखों करोड़ों रुपए भी कमा चुके हैं.
Winzo Gold
विंजो गोल्ड पर आपको 70 से भी ज्यादा गेम देखने को मिल जाएगा, जिसमें फूड डिलीवरी गेम, कैरम, क्विज शामिल है. जैसे ही आप यहां पर जीतते हैं और पैसे कमाते हैं तो आप यहां पेटीएम या यूपीआई से इसे निकाल सकते हैं. इसके अलावा कुछ खास कैशबैक और रिवॉर्ड भी आपको यहां मिलते हैं जो इस गेम को और भी ज्यादा मजेदार बना देता है.
Paytm First Games
यहां पर आप कैरम, चेस और क्विज जैसे कई गेम खेल कर आसानी से पैसे कमा सकते हैं. अगर आप इस ऐप (Online Earning App) पर कोई गेम जीतते हैं तो उसके बदले आपको दी जाने वाली राशि सीधे पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर दी जाती है. घर बैठे खाली समय में कमाई करने का यह आसान साधन है.
Ludo King
बचपन में तो हम सभी ने लूडो खेला होगा जो हमारा पसंदीदा गेम होता है लेकिन मोबाइल पर इसे खेलने का मजा ही कुछ और होता है, जहां पर आपको कई अन्य लोगों से रूबरू होने का मौका मिलता है और पैसे कमाने भी मिलते हैं. आप यहां ऑनलाइन टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर कैश प्राइज जीत सकते हैं और कोई भी व्यक्ति इस ऐप पर खेल कर पैसे कमा सकते हैं.
Read Also: Mobile Charge Safety: कहीं भी मोबाइल चार्ज लगाना पड़ सकता है महंगा, तुरंत खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट