Popular Dating App Tinder अब कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट को लुभाने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए Dating App Tinder ने नया फीचर launch किया है, जो कि इस वर्ग के लोगों को काफी पसंद आएगा। कंपनी का मानना है कि इस नए Feature से भारत में App के यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ेगी| आइए जानते हैं कि क्या है ये Feature और क्या हैं इसकी खूबियां।
Dating App Tinder ने इस नाम से Launch किया नया फीचर
Dating App Tinder ने नया Feature Tinder U नाम से launch किया है| खास तौर पर यह feature कॉलेज स्टूडेंट और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट पर फोकस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। स्टूडेंट्स अपने कॉलेज के Email Address की मदद से इसमें जुड़ पाएंगे और काफी आसानी से अपने पसंदीदा Partner की तलाश कर पाएंगे।
सही पार्टनर की कर सकेंगे तलाश
Dating App Tinder का नया फीचर Tinder U कॉलेज स्टूडेंट्स को सही पार्टनर की तलाश करने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगा। यह लोगों की तलाश में उनकी मदद करेगा और इसमें उन्हें Safe Space भी मिलेगा। अगर यूजर वेरिफाई हो जाता है तो वह अपनी टिंडर प्रोफाइल में जाकर कॉलेज की Detials को भी जोड़ सकता है। इसके अलावा अपनी Hobbies और इंटरेस्ट को भी उसमें ऐडऑन कर सकता है।
App के अंदर ही मिलेगा ये फीचर
सबसे खास बात यह है कि Dating App Tinder के अंदर ही यूजर्स को ये फीचर मिलने वाला है। इस फीचर में जाकर Students अपने बारे में सारी चीजें बता सकते हैं। जैसे- उन्होंने कब Passout किया और कब ज्वाइन किया आदि।
इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने College Club और पढ़ाई के दौरान होने वाली एक्टिविटीज को भी अपनी प्रोफाइल में ऐडऑन कर सकते हैं। ऐसा करने से उन्हें अपना सही पार्टनर ढूढने में काफी आसानी होगी क्योंकि उनका पार्टनर आसानी से उनकी गतिविधियों की जानकारी इस फीचर के जरिए ले सकेगा।
Safe Place का है दावा
Tinder का कहना है कि नया फीचर Tinder U सिर्फ लोगों को आपस में कनेक्ट ही नही करेगा बल्कि उनके लिए Safe Place बनाने में भी भरपूर मदद करेगा। इसमें एक रिपोर्ट का हवाला भी दिया गया है। इसमें बताया गया है कि भारत के 57 फीसदी युवा Dating Apps के लिए अच्छे रिलेशन बनाते हैं। ऐसे 67 फीसदी युवाओं ने यह भी बताया कि उन्होंने डेटिंग ऐप्स के जरिए किसी पार्टनर को डेट किया है।
यह भी पढ़ेंः-Aadhaar Card के साथ Mobile Number जोड़ने का ये है आसान तरीका, मिनटों में आपकी टेंशन होगी दूर