Onion Price: इस वक्त देखा जाए तो प्याज की कीमतों में जिस तरह से उछाल दिख रहा है, उससे आम आदमी की जेब पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है. महंगाई दर बढ़ने के कारण फूड इन्फ्लेशन में इजाफा हो रहा है, जहां सरकार की ओर से प्याज की कीमत (Onion Price) को लगातार कम करने के लिए कई तरह की कोशिश की जा रही है.
बफर स्टॉक से भी प्याज को ओपन मार्केट में भेजा जा रहा है, जहां अब सरकार ने इस रूप में एक बहुत बड़ा अपडेट दिया है और बताया है कि बहुत जल्द ही आम आदमी को महंगाई से राहत मिलने वाली है.
Onion Price: सरकार ने निकाला ये उपाय
आपको बता दे की सरकार ने पहली बार रेलवे के माध्यम से बफर स्टॉक प्याज को प्रमुख उपभोक्ता केद्रो तक पहुंचाया जिससे सप्लाई बढ़ाने में मदद मिली. फिलहाल प्याज का औसत खुदरा भाव 54 रुपए प्रति किलो है. सरकार द्वारा बताया गया है कि जब तक स्टॉक खत्म नहीं हो जाता और कीमतें स्थिर नहीं हो जाती है, तब तक सरकार प्याज के बफर स्टॉक की रेल ढु़लाई जारी रखेगी.
इस वजह से बढ़ रहे दाम
आपको बता दे कि प्याज की कीमतों पर अचानक दबाव दिखने के पीछे वजह यह थी की मंडी बंद थी और त्योहार की वजह से यहां काम करने वाले मजदूर भी छुट्टी पर चले गए थे. आने वाले समय में इसके उत्पादन में भी काफी बढ़ोतरी होगी.
अब नाफेड द्वारा 730 टन का एक और रैक दिल्ली पहुंचने के बाद माना जा रहा है कि उपलब्धता बढ़ेगी और कीमत कम (Onion Price) होने के आसार है. इतना ही नहीं अब बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार ने जमाखोरों पर नकेल कसना भी शुरू कर दिया है.