Onion Price: हर रोज हम किसी न किसी रूप में प्याज का इस्तेमाल जरूर करते हैं. यही वजह है कि जब इसकी कीमत बढ़ती है तो हमारी जेब पर काफी फर्क पड़ता है, पर इस वक्त सरकार एक ऐसा काम करने जा रही है जिससे प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को अब राहत मिलेगी.
सरकार ने पिछले दिनों प्याज के ऊपर से निर्यात शुल्क हटाया है जिसके बाद खुदरा बाजार में इसकी कीमत में तेजी देखी जा रही है. इस वक्त दिल्ली एनसीआर की बात करें तो प्याज खुदरा बाजार में 70 से ₹80 प्रति किलो बिक रहा है, लेकिन अब इसकी कीमतों पर लगाम लगने वाला है, क्योंकि सरकार ने थोक मार्केट में बफर स्टॉक से बिक्री बढ़ाकर प्याज की कीमत (Onion Price) पर लगाम लगाने की कोशिश करनी शुरू कर दी है.
कम हो जाएगी Onion Price
सरकार की इस पहल के बाद देखा जाए तो दिल्ली के साथ-साथ अन्य प्रमुख शहरों के थोक बाजारों में अपने बफर स्टॉक से प्याज (Onion Price) निकलना शुरू कर दिया है. सरकार की योजना है कि सब्सिडी वाली प्याज की रिटेल बिक्री हो. सरकार देशभर में ₹35 प्रति किलो की रियायती दर पर प्याज की खुदरा बिक्री बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है.
खास तौर पर वैसे शहरों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जहां प्याज की कीमत औसत से अधिक चल रही है. देश की राजधानी दिल्ली में देखा जाए तो इस वक्त प्याज (Onion Price) ₹35 किलो पर बिक रहा है जो कि खुदरा कीमत ₹55 किलो पर था. वही मुंबई और चेन्नई में 58 रुपए और ₹60 प्रति किलो चल रहा है.
सरसों तेल की कीमतों में आई तेजी
इस वक्त देखा जाए तो तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने के बाद इसकी कीमतों में काफी तेजी नजर आ रही है, जिससे आम जनता की जेब पर काफी असर पड़ा है. सरकार ने कच्चे पाम तेल पर आयात शुल्क बढ़ाकर 20% और और परिष्कृत सूरजमुखी तेल पर 32.5% कर दिया.
दरअसल सरकार ने रिफाइंड तेल पर अब 32.5 फीसदी कस्टम ड्यूटी कर दी है. सरकार ने इस फैसले के पीछे किसानों का फायदा बताया है, जिस कारण उनकी इनकम में इजाफा होगा.