Onion Price Hike: प्याज की कीमतों ने एक बार फिर से लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है. दरअसल खुदरा सब्जी विक्रेता जिस तरह से मुनाफाखोरी कर रहे हैं, उस कारण अब लोगों को काफी परेशानी हो रही है. थोक बाजार में भले ही कीमत घटी है लेकिन इसका लाभ अभी भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है,
क्योंकि थोक मंडी में प्याज (Onion Price Hike) 45 रुपए भले बिक रहा है, लेकिन खुदरा सब्जी बाजार में यह ₹70 प्रति किलो मिल रहा है. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि थोक मंडी में जो अदरक 45 रुपए प्रति किलो मिल रहा है, वह खुदरा बाजार में जाकर 120 से ₹200 प्रति किलो हो रहा है. आलू का भी कुछ ऐसा ही हाल है.
Onion Price Hike: सातवें आसमान पर पहुंची कीमत
प्याज के साथ-साथ आलू की कीमतें भी अब लोगों को राहत नहीं दे रही है. रांची के थोक बाजार में सफेद आलू 22 से ₹24 और लाल आलू 26 से 28 रुपए प्रति किलो है, जबकि खुदरा बाजार में सफेद आलू ₹35 और लाल आलू 35 से ₹40 किलो बिक रहा है. बात अगर लहसुन की करें तो थोक मंडी में यह 220 से 330 रुपए प्रति किलो बिक रही है जो खुदरा बाजार में जाकर 350 से 440 रुपए प्रति किलो हो जा रही है.
हालांकि इस बीच फूल गोभी और टमाटर जैसे सब्जियों के दाम में थोड़ी कटौती हुई है. टमाटर इस वक्त ₹40 प्रति किलो और फूल गोभी ₹50 में बिकने लगा है जिस कारण लोग थोड़ी बहुत सब्जियों (Onion Price Hike) की खरीदारी कर पा रहे हैं.
जल्द मिलेगी महंगाई से राहत
बताया जा रहा है कि प्याज की जो नई खेप है, वह महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाली है. साथ ही साथ मध्य प्रदेश और राजस्थान से भी नए प्याज आ रहे हैं. पिछले 4 महीने से देखा जाए तो प्याज की कीमतों में तेजी नजर आई है.
शुरू में तो यह ₹40 प्रति किलो थी जो बढ़कर ₹70 प्रति किलो पहुंच गई जिस कारण आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया. मंडी में इस वक्त प्याज की आवक (Onion Price Hike) कम है इसलिए इसकी मांग पूरी नहीं हो पा रही है, लेकिन एक सप्ताह से 10 दिन में नए प्याज आने लगेंगे. इसके बाद इसके दाम में कमी आएगी.
Read Also: OYO Founder: रितेश अग्रवाल खरीदेंगे 550 करोड़ के शेयर, ओयो में बढ़ाएंगे अपनी हिस्सेदारी