Onion Price: देखा जाए तो सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी आम आदमी को अभी भी प्याज की बढ़ती कीमतों से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है, क्योंकि प्याज के थोक दाम में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है.
सबसे हैरानी की बात तो यह है कि प्याज के सबसे बड़े उत्पादक राज्य महाराष्ट्र के सोलापुर में पिछले तीन दिनों से थोक भाव 7000 से ऊपर बना हुआ है, जिससे साफ पता चल रहा है कि किस तरह अधिक आवक होने के बाद भी देश के अधिकांश मंडी में प्याज की कीमतें (Onion Price) तेज नजर आ रही है. इस वक्त महाराष्ट्र के सोलापुर मंडी में सबसे ज्यादा भाव ₹7000 प्रति क्विंटल चल रहा है.
Onion Price: महाराष्ट्र की मंडी में प्याज का भाव
अगर सोलापुर के अलावा महाराष्ट्र के अन्य मंडी पर एक नजर डालें तो कोल्हापुर और अक्लुज में यह 6500 प्रति क्विंटल है. इसके अलावा अकोला में 4000, केड़गांव में 7000, शिरूर में 6300, राहाता में 6100 प्रति क्विंटल प्याज की कीमत चल रही है. वहीं अगर खुदरा भाव की बात करें तो इसके दाम भी बढ़ चुके हैं, जिससे लोग काफी ज्यादा परेशान है.
बीते दिनों यह देखा गया था कि प्याज की कीमतों (Onion Price) पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बफर स्टॉक में रखे प्याज को निकालने का फैसला लिया, जिससे पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, दिल्ली और अन्य राज्यों की जरूरत को पूरा किया जाएगा. साथ ही साथ बाजार में प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सड़क परिवहन के माध्यम से भी प्याज की आपूर्ति बढ़ाई जा रही है.
इस वजह से बढी़ कीमते
आपको बता दे कि साल के ज्यादातर समय प्याज की कीमतें (Onion Price) स्थिर रही है, लेकिन अचानक कीमतो में उछाल आने के कारण लोगों का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है. दरअसल किसानों का मानना है कि पिछले साल के रबी सीजन का पुराना स्टॉक जिसे किसानों ने मार्च 2024 में तैयार किया था, वह करीब खत्म हो चुका है और नया स्टॉक बाजार में आना बाकी है.
मांग ज्यादा और आपूर्ति कम होने के कारण कीमतों में वृद्धि नजर आ रही है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र के कई जगह पर अक्टूबर में भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई थी जिससे प्याज की फसले बुरी तरह प्रभावित हुई.
Read Also: अब Sim Card खरीदना नहीं होगा आसान, 1 दिसंबर से बदल जाएगा नियम