अगर आप सैमसंग का फोन यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। सैमसंग कंपनी ने बहुप्रतीक्षित OneUI 7 Beta Update को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि कंपनी के Smartphones पर 7 अप्रैल से Stable Update देने का काम शुरू कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं कि किन सैमसंग फोन्स पर यह OneUI 7 Beta Update मिलेगा और इस अपडेट के आने से क्या-क्या फीचर्स ऐड-ऑन होने वाले हैं।
इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा OneUI 7 Beta Update
Beta Update सैमसंग कंपनी के सैमसंग गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी एस23 सीरीज, गैलेक्सी जेड फ्लिप 5, गैलेक्सी जेड फ्लिप 6, गैलेक्सी टैब एस10, गैलेक्सी टैब एस9, गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 पर रोलआउट होगा।
ऐसे में अगर आप इन स्मार्टफोन्स को यूज करते हैं तो 7 अप्रैल से इस पर Stable Update मिलना शुरू हो जाएगा। Samsung कंपनी की ग्लोबल और इंडिया टीम ने कहा है कि पुरानी Galaxy Devices को पहले बैच के रोलआउट के बाद ही Beta Update दिया जाएगा। इसको लेकर सिंगापुर टीम ने बताया है कि यह Update14 अप्रैल से रोलआउट किया जाएगा।
OneUI 7 Beta Update से क्या होगा बदलाव
सैमसंग के पुराने स्मार्टफोन्स को Beta Update मिलने से पुरानी डिवाइसेस में भी नए फीचर्स का सपोर्ट मिलने लगेगा। Google की तरफ से नया यूजर इंटरफेस दिया जा रहा है, जिससे आपका एक्सपीरियंस भी पूरी तरह बदलने वाला है। सीधे अर्थों में समझें तो मौजूद वक्त में AI Features से लैस स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे है लेकिन OneUI 7 Beta Update होने के बाद पुराने गैलेक्सी डिवाइसेस में एआई जैसे फीचर्स को मजा उठा पाएंगे।
नया Now Bar भी मिलेगा
Beta Update डिजाइन में जरूरी बदलाव करेगा। इस अपडेट से यूजर्स अपने डिवाइस पर ज्यादा कंट्रोल कर पाएंगे। Now Bar लॉक स्क्रीन में आपको नोटिफिकेशन की सुविधा देता है। इसमें यूजर्स को इंटरप्रेटर, म्यूजिक प्लेयर और स्टॉपवॉच का क्विक एक्सेस आसानी से मिल सकेगा। इसके अलावा Beta Update से फोन में राइटिंग टूल जैसे नए फीचर्स ऐड करने की तैयारी सैमसंग कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-OnePlus 13T Smartphone Leaks Report : इस दमदार प्रोसेसर के साथ हो सकता पेश