OnePlus13 VS Poco F7 Ultra Smartphone: पिछले दिनों लॉन्च हुए Poco F7 Ultra को बाजार में पहले से मौजूद OnuPlus 13 से तगड़ा कंपटीशन मिल रहा है। OnePlus13 में जहां आपको 6.82 इंच की क्वॉड एचडीप्लस डिस्प्ले मिलती है, वहीं Poco F7 Ultra में 6.67 इंच की डिस्प्ले ऑफर की गई है।

इस आर्टिकल में हम आपको इन दोनों फोन के बीच तुलना करने वाले हैं कि कौन स्पेसिफिकेशन, कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी बैकअप के मामले में बेहतर है।

OnePlus13 VS Poco F7 Ultra Smartphone प्राइस

OnePlus13 VS Poco F7 Ultra Smartphone के प्राइस की बात करें तो OnePlus 13 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रूपए है और यह बाजार में आर्टिक डान, ब्लैक एक्लिप्स और मिडनाइट ओसियन शेड्स कलर ऑप्शन में मौजूद है।

इसके अलावा Poco F7 Ultra Smartphone के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 51,000 रूपए और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस लगभग 55,000 रूपए रखी गई है। कलर ऑप्शन के तौर पर यह ब्लैक और येलो में उपलब्ध है।

डिस्प्ले एंड प्रोससर

OnePlus13 VS Poco F7 Ultra Smartphone के डिस्प्ले और प्रोसेसर पर नजर डालें तो वनप्लस 13 में 6.82 इंच की क्वॉड एचडीप्लस एलटीपीओ 4.1 प्रो एक्सडीआर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz और 4500nits पीक ब्राइटनेस है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है।

Poco F7 Ultra में 6.67 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले मिलता है, जो कि 120hz का रिफ्रेश रेट और 3200nits का पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलता है।

कैमरा एंड बैटरी

OnePlus13 VS Poco F7 Ultra Smartphone के कैमरा और बैटरी बैकअप की बात करें तो OnePlus 13 में 6,000 एमएएच की मेगा बैटरी 50 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कैमरा सेटअप को देखें तो Sony LYT-808 का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Poco F7 Ultra Smartphone के बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,300mAH की बैटरी 50 वॉट के वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है। कैमरा सेटअप को देखें तो 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

यह भी पढे़ंः-Android users भूलकर भी न करें ये काम, Google ने खुद दी चेतावनी