OnePlus Prime Day Discount : Amazon Prime Day Sale 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है! 12 जुलाई से शुरू हो रही इस धमाकेदार सेल में कई टेक प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलने वाला है।

यदि आप नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो OnePlus के फ्लैगशिप डिवाइस, OnePlus 13, OnePlus 13R और OnePlus 13s, आपके रडार पर जरूर होने चाहिए।

OnePlus Prime Day Discount : इन डिवाइसेज की कीमतों में आई गिरावट ने इन्हें पहले से कहीं ज्यादा बजट-फ्रेंडली बना दिया है। चलिए जानें कि किस मॉडल में क्या ऑफर है और आपके लिए सबसे उपयुक्त विकल्प कौन-सा हो सकता है।

OnePlus 13R

OnePlus Prime Day Discount : कहां-कहां मिल रही है छूट?

OnePlus के ये मॉडल्स न केवल Amazon Prime Day Sale में उपलब्ध होंगे, बल्कि OnePlus Monsoon Sale में भी जबरदस्त ऑफर लेकर आए हैं।

मॉडल लॉन्च कीमत सेल प्राइस एक्स्ट्रा बेनिफिट्स
OnePlus 13 Rs. 64,999 Rs. 59,999 प्रीमियम परफॉर्मेंस
OnePlus 13s Rs. 49,999 लगभग Rs. 45,000 Rs. 5000 का बैंक डिस्काउंट
OnePlus 13R Rs. 39,999 Rs. 39,999 फ्री में OnePlus Buds 3
Onepluse 13

OnePlus Prime Day Discount : कौन-सा मॉडल आपके लिए बेस्ट रहेगा?

परफॉर्मेंस पसंद है? तो OnePlus 13 का विकल्प आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। यह डिवाइस Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है, जो अब तक का सबसे पावरफुल Android चिपसेट माना जाता है। Rs. 60,000 के भीतर ऐसे फीचर्स मिलना किसी डील से कम नहीं।

डिजाइन और स्टाइल चाहते हैं? OnePlus 13s का स्लीक और मॉडर्न डिजाइन आपके टेस्ट को जरूर सूट करेगा। बेहतरीन कैमरा, शानदार बैटरी बैकअप और खास बैंक ऑफर इसे आकर्षक बनाते हैं।

बजट और एक्स्ट्रा गिफ्ट्स में रुचि है? तो OnePlus 13R को नजरअंदाज मत कीजिए। Rs. 39,999 में फोन और साथ में फ्री OnePlus Buds 3, इससे अच्छा कॉम्बो शायद ही मिले।

आपकी स्मार्टफोन जरूरतें क्या कहती हैं—परफॉर्मेंस, लुक, या वैल्यू फॉर मनी? सही चयन करने पर आप इस सीजन की सबसे शानदार टेक डील का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- Amazon Prime Day Sale 2025 : 12 से 14 जुलाई 2025 तक महंगे गैजेट्स से लेकर घरेलू उपकरणों तक भारी छूट

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।