OnePlus Nord CE Series वनप्लस कंपनी की अफोर्डेबल सीरीज है, जो कि ग्राहकों की पसंदीदा है। खबर आई है कि कंपनी OnePlus Nord CE5 स्मार्टफोन पर काम कर रही है। कहा जा रहा है कि इस फोन को वनप्लस काफी जंबो बैटरी के साथ पेश करने वाली है।

इस फोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सिंगल चार्जिंग में 2-3 दिनों का बैटरी बैकअप मिलने वाला है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 7,100एमएएच की बैटरी दे सकती है। आइए जानते हैं इसको लेकर लीक हुई रिपोर्ट्स की डिटेल्स।

OnePlus Nord CE बैटरी

OnePlus Nord CE5 स्मार्टफोन में 7,100mAH की जंबो बैटरी देने की बात हो रही है लेकिन इससे पहले कंपनी अपने Nord CE4 स्मार्टफोन में 5,500mAH की बैटरी दे चुकी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अब कंपनी अपने बैटरी पैक को और बड़ा करने जा रही है, जिससे ग्राहकों को बार-बार फोन चार्ज करने से झंझट से मुक्ति मिल सके।

OnePlus Nord CE5 स्मार्टफोन में दी जाने वाली 7,100mAH की जंबो बैटरी 2-3 दिनों तक बैकअप देने में सक्षम होगी। हालांकि, अभी यह खबर अनुमानों पर ही आधारित है। अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।

प्रोसेसर

परफॉर्मेंस के मामले में वनप्लस कंपनी के फोन काफी दमदार माने जाते हैं और कहा जा रहा है कि अपकमिंग Nord CE5 स्मार्टफोन भी बेहतरीन प्रोसेसर से लैस होकर आने वाला है। कहा जा रहा है कि इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 या फिर डाइमेंसिटी 8400 चिपसेट दे सकती है। इसके अलावा कंपनी किसी और प्रोसेसर को इसमें इनबिल्ट कर ग्राहकों को चौंका सकती है।

सामने नहीं आई है Launch Date

Nord CE5 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कब होगी, इसको लेकर अभी तक कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि इस फोन को मई महीने में कंपनी मार्केट में उतार सकती है। कंपनी के पुराने ट्रेंड को देखते हुए यही अनुमान लगाया जा रहा है क्योंकि कंपनी गर्मियों के महीने में ही अपने हैंडसेट को लॉन्च करती है। हालांकि, जल्द ही इस हैंडसेट की Launching Date और अन्य फीचर्स को लेकर पुख्ता जानकारी सामने आ सकती है।

यह भी पढ़ेंः-WhatsApp Default App Features: बिना ऐप खोले कर पाएंगे ये काम