OnePlus कंपनी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन के जरिए मार्केट में धमाका करने वाली है। कंपनी नॉर्ड सीरीज के तहत एक और नया फोन लाने की तैयारी में है। इसे TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी मिल गया है। नार्ड सीरीज के Upcoming OnePlus Nord 5 Smartphone मौजूदा वनप्लस नार्ड 4 से काफी बेतहर होने वाला है।

मिल सकती है बड़ी बैटरी

Upcoming OnePlus Nord 5 Smartphone की बैटरी को लेकर रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि यह पहले से काफी दमदार बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है। नार्ड सीरीज के तहत पहले लॉन्च हुए वनप्लस नार्ड 4 स्मार्टफोन में 5,500 एमएएच की बैटरी दी गई थी, लेकिन इस बार नए फोन में 6,650 एमएएच की जंबो बैटरी दे सकती है।

हालांकि, इसके Fast Charging Support को लेकर अभी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। पहले कंपनी ने दावा किया था कि इसे 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जाएगा लेकिन सर्टिफिकेशन में इसे 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही लिस्ट किया गया है।

OnePlus Nord 5: स्पेसिफिकेशन्स

Upcoming OnePlus Nord 5 Smartphone को लेकर कहा जा रहा है कि यह वनप्लस एस 5 रेसिंग एडीशन का ग्लोबल वर्जन हो सकता है। अगर यह अनुमान सही साबित होता है तो इस फोन में 6.77 इंच फ्लैट डिस्प्ले और डाइमेंसिटी 9400e चिपसेट मिल सकता है। इसके अलावा कैमरा के मामले में कंपनी के फोन मशहूर है तो इस फोन में भी 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

डिजाइन में होगा अहम बदलाव

Upcoming OnePlus Nord 5 Smartphone की डिजाइन काफी अलग होने वाली है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी इस फोन का मिडिल फ्रेम प्लास्टिक का रख सकती है। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट व चीनी मार्केट के वर्जन के डिजाइन में भी कंपनी बदलाव कर सकती है।

इस स्मार्टफोन को बीआईएस और टीडीआरए सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है, जिससे यह साफ हो गया है कि कंपनी का Mid Range के बजट वाले स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है। भारत में मिड रेंज बजट वाले हैंडसेट की मांग काफी ज्यादा रहती है और कंपनी का फोकस ऐसे ही यूजर्स पर है।

यह भी पढ़ेंः-अब घर बैठे मिलेगी परिवहन विभाग से जुड़ी सारी जानकारी, UP सरकार ने लांच किया नया WhatsApp Chatbot