OnePlus कंपनी ने अपने धमाकेदार स्मार्टफोन OnePlus Nord 5 Smartphone को बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। आप इसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट व 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन में खरीद सकते हैं। OnePlus Nord 5 Smartphone की कीमत क्रमशः 31,999, 34,999 और 37,999 रूपए रखी गई है।

ये फोन भी हुआ लॉन्च

OnePlus Nord 5 Smartphone के साथ ही कंपनी ने OnePlus Nord CE5 Smartphone को भी बाजार में उतार दिया है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रूपए रखी गई है। अगर आप इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको यह 26,999 और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 28,999 की कीमत में मिल जाएगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे आप ब्लैक इनफिनिटी, मार्बल मिस्ट और नेक्सस ब्लू में खरीद सकते हैं।

OnePlus Nord 5 Smartphone: Sale

OnePlus Nord 5 Smartphone के साथ ही लॉन्च हुए वनप्लस नार्ड सीई5 स्मार्टफोन की सेल आने वाले 12 जुलाई से शुरू होगी। अगर इसे आप खरीदना चाहते हैं तो यह आपको वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अमेजन इंडिया और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिल जाएगा। इस फोन की डील पर चुनिंदा बैंक के कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर 2,000 रूपए तक का डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में Overage Vehicles पर लगा प्रतिबंध टला, एलजी ने जताई थी आपत्ति

वनप्लस नार्ड 5 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स

Nord 5 Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें आपको 6.83 इंच स्विफ्ट अमोल्ड डिस्प्ले मिलेगा, जो कि 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 एस जेन 3 चिपसेट दिया गया है।

कंपनी ने इसमें 6,800एमएएच की बैटरी ऑफर की है और इसे फास्ट चार्ज करने के लिए 80W की अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें आपको 6 सालों के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।