वनप्लस के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हाल ही में एक प्रोटोटाइप के डेवलपमेंट की खबर सामने आई थी, जो स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 (SM8850) प्रोसेसर से लैस होगा और अब लेटेस्ट लीक से इसके डिस्प्ले की जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि वनप्लस ने अधिकारिक तौर अभी कुछ साफ नहीं किया है। लेकिन OnePlus 15 को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है।
फ्लैट स्क्रीन पर फोकस
चीन के पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर एक पोस्ट पर एक डिवाइस के बारे में कुछ जानकारी दी है। पोस्ट से संकेत मिलता है कि यह अपकमिंग वनप्लस फ्लैगशिप होगा, संभवतः OnePlus 15 मॉडल। इस डिवाइस में 6.78 इंच का फ्लैट LTPO डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K होगा।
उम्मीद है कि इस बार वनप्लस 13 की कर्व्ड 2K स्क्रीन की जगह फ्लैट स्क्रीन पर काम कर रही है। स्क्रीन के कोने बड़े रेडियस के होंगे, यानी जो शेप पहले के आईफोन मॉडल्स में देखने को मिली थी, वनप्लस इस बार भी कुछ ऐसा ही फील देने की सोच रही है।
बेहद पतला होगा फोन
एक और दिलचस्प बात यह है कि इसमें LIPO पैकेजिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी मदद से वनप्लस डिवाइस के बेजल्स काफी पतले हो सकते हैं और स्क्रीन का फ्रंट लुक काफी सिमेट्रिकल और क्लीन दिखेगा। वनप्लस यहां एक बार फिर डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करने के मूड में नजर आ रहा है और यह कदम आईफोन यूजर्स को भी आकर्षित कर सकता है।
OnePlus 15_: कैमरा
लीक्स में कैमरा सेटअप के बारे में भी काफी दिलचस्प बातें सामने आई हैं। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, लेकिन इससे भी बड़ी बात यह है कि कंपनी इसमें 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दे सकती है। यानी इस बार जूम गेम काफी दमदार होने वाला है। यानी कि OnePlus 15 पहले से कहीं ज़्यादा प्रीमियम, मिनिमल और परफॉरमेंस से भरपूर दिखने वाला है।
यह भी पढ़ेंः-बगैर इंटरनेट ऐसे देख सकते हैं YouTube Video, ये स्टेप्स कर लें फॉलो