भारत में Premium Smartphone की रेस में OnePlus एक बार फिर शामिल हो रहा है। लंबे समय से चर्चा में चल रहे OnePlus 13s की Launch Date आ चुकी है। कंपनी ने घोषणा की है कि यह नया Flagship Smartphone 5 जून को भारत में दस्तक देगा।
OnePlus 13 सीरीज का तीसरा मॉडल होगा। इससे पहले इस सीरीज में OnePlus 13R को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। 13s एक Compact Flagship Device होगा जो Latest Snapdragon 8 सीरीज Chipset से लैस रहेगा और दमदार AI Features भी ऑफर करेगा।
OnePlus 13s : दमदार होंगे फीचर्स
6.32 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है और यह ब्लैक, पिंक और ग्रीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। डिजाइन की बात करें तो फोन में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप के साथ टेलीफोटो लेंस होने की संभावना जताई जा रही है।
फोन के अन्य संभावित स्पेसिफिकेशन्स में शामिल हैं:
Android 15 पर आधारित OxygenOS
पावरफुल बैटरी जो संभवतः 6,000mAh+ हो सकती है
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
iPhone के एक्शन बटन जैसा नया Plus Key
पॉपुलर Alert Slider बटन नहीं दिया जाएगा
IP रेटिंग और सटीक कैमरा डिटेल्स को लेकर अभी ब्रांड की ओर से पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन टीजर के अनुसार यह एक पावरफुल कैमरा फोन होने वाला है।
कीमत कितनी होगी?
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में OnePlus 13s की संभावित कीमत लगभग ₹50,000 हो सकती है। वहीं, इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमतें भी सामने आई हैं:
अमेरिका में: $649
दुबई में: AED 2,100
क्यों है ये फोन खास?
OnePlus 13s उन यूज़र्स के लिए खास होगा जो प्रीमियम परफॉर्मेंस, स्टाइलिश डिजाइन और फ्लैगशिप लेवल AI फीचर्स की तलाश कर रहे हैं — वो भी ₹50,000 की कीमत में। iPhone की तर्ज पर नया "Plus Key" इसे बाजार में अलग पहचान दे सकता है।
इसे भी पढ़ेः- Railway Swarail App : नया सुपर ऐप लॉन्च, टिकट बुकिंग से लेकर शिपमेंट तक सब कुछ एक जगह