Oneplus 13 Price: वनप्लस का स्मार्टफोन हमेशा अपने शानदार लुक और धांसू फीचर की वजह से पहचाना जाता है. यही वजह है कि हर साल लोग इसके नए फोन का बड़े ही बेसब्री से इंतजार करते हैं और इस बार लोग जो स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं, वह वनप्लस 13 सीरीज है जिसकी लॉन्च डेट को लेकर भी अब खुलासा हो चुका है
लेकिन वनप्लस 13 (Oneplus 13 Price) को अब कंपनी ने अपने घरेलू मार्केट चीन में लॉन्च करने का प्लान बनाया है.
Oneplus 13 Price: इस दिन होगी लॉन्चिंग
वनप्लस 13 सीरीज (Oneplus 13 Price) को कंपनी ने 31 अक्टूबर 2024 को अपने घरेलू मार्केट यानी कि चीन में लॉन्च करने का प्लान बनाया है, लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि भारत में इस फोन को कब लांच किया जाएगा. हालांकि जिस तरह वनप्लस 12 सीरीज को भारत में जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था.
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वनप्लस 13 और वनप्लस 13 आर को भारत में जनवरी के करीब लॉन्च किया जा सकता है, जिसका लोग बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चीन में जो सीरीज लॉन्च होने वाली है उसके फीचर्स और कीमत का खुलासा हो गया है.
इतनी होगी कीमत
वनप्लस 13 के अगर कीमत की बात करें तो इसका जो चीनी वेरिएंट है, उसकी कीमत चीन में 4699 युआन यानी की 55543 हो सकती है. वही वनप्लस 12 की चीन में जो लॉन्चिंग प्राइस थी, वह 50714 थी. बात अगर इसके फीचर की करें तो इसके बैक में 50 एमपी का कैमरा सेटअप दिया जाएगा.
साथ ही साथ 6000 mah की बैटरी के साथ 100 वाट की वायर और 50 वाट की मैग्नेटिक वायरलेस फास्ट चार्जिंग को यह सपोर्ट करेगा. फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड लेटेस्ट कलर ओएस 15 के साथ प्रस्तुत होगा. माना जा रहा है कि 24 जीबी रैम स्टोरेज के साथ कंपनी इस फोन को पेश करने वाली है.
Also Read: LIC Policy: महिलाओं को लखपति बना देगी LIC की ये पॉलिसी, मात्र 51 रुपए से करें निवेश