One Plus ने नए साल 2025 की चर्चित सीरीज One Plus 13 और One Plus 13 R लॉन्च कर दिए हैं.ये स्मार्टफोन OnePlus की अब तक की पेशकशों में सबसे बेहतरीन हैं, जो फ्लैगशिप मार्केट में सैमसंग, गूगल और ऐप्पल जैसे प्रतिस्पर्धियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकते हैं. यह नया लाइनअप पिछले साल OnePlus 12 और OnePlus 12R का अपग्रेडेड वर्जन है.
हैंडसेट के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन दोनों में कई सुधार देखने को मिल रहा है. One Plus 13 मिडनाइट ओशन, आर्कटिक डॉन और ब्लैक एक्लिप्स और One Plus 13R नेबुला नॉयर और एस्ट्रल ट्रेल में कलर वेरिएंट उपलब्ध होगा. One Plus 13 और One Plus 13R को आप ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 10 जनवरी 2025 से खरीद सकते हैं.
OnePlus 13 5G स्पेसिफिकेशन
OnePlus 13 5G में 6.82 इंच वाला 2K+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स है. पहली बार कंपनी ने इस मॉडल में BOE X2 डिस्प्ले को इंट्रोड्यूजस किया है. इसे तीन कलर्स ओब्सीडियन, ब्लू और वाइट में पेश किया गया है. बैक साइड पर आपको इस स्मार्टफोन मखमली लेदर और रेशमी ग्लास फिनिश जैसा डिजाइन देखने को मिलेगा.
फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है जो 24GB RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. OnePlus 13 में 6,000mAh बैटरी है जो 100W SuperVOOC चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन Android 15 आधारित OxygenOS 15 पर चलता है. इसमें Google Gemini का AI फीचर मिलेगा.
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए OnePlus 13 में बैक साइड पर एक 50MP+50MP+50MP कैमरा सेटअप मिल रहा है. सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस डिवाइस को पानी और धूल के लिए IP68 और IP69 की रेटिंग मिली है, इसलिए मौसम कोई भी हो, आप इसे बेफिक्र इस्तेमाल कर सकते हैं.
One Plus 13, One Plus 13 R Price
One Plus 13 के 12GB RAM+256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपए होगी. 16GB RAM+512GB स्टोरेज की कीमत 76,999 रुपए और 24GB RAM+1TB वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपए होगी.
वन प्लस 13 R के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपए, 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए होगी. ICICI बैंक कार्ड होल्डर्स को वन प्लस 13 में पांच हजार रुपए और One Plus 13R में तीन हजार रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.
ALSO READ: मिडिल क्लास के घर का सपना होगा साकार, होम लोन पर मोदी सरकार दे रही 4% ब्याज सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ