ONEPLUS ने कंपनी का फ्लैगशिप ONEPLUS 13 स्मार्टफोन इंडिया में इस सप्ताह की शुरुआत में ही लांच किया गया था, फोन लांचिंग के साथ ही ऑफर्स के साथ दोपहर 12 बजे से ही देश में ओपन सेल में मौजूद है. इस फोन को 6.82 इंच Quad-Curved Amoled डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 50MP (Sony LYT 808) प्राइमरी कैमरा और 6000mah की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ लांच किया गया है.
PRICE AND LAUNCH OFFERS:
Oneplus 13 की कीमत 12GB+256GB मॉडल के लिए 69,999 रुपये है. वहीं, 16GB+512GB मॉडल की कीमत 76,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस फोन को Oneplus.in, Oneplus store app, Amazon.in और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स जैसे Oneplus एक्सपीरियंस स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स और बजाज इलेक्ट्रानिक्स से खरीद सकते हैं.
ये रहेंगे Oneplus 13 पर ऑफर्सः
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड अगर आपके मौजूद है तो आप इसका इस्तेमाल कर 5 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपके पास बजाज फिनसर्व और क्रेडिटकार्ड मौजूद है ऐसे में आप 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं.
इसके अलावा मौजूदा Oneplus यूजर्स अपने स्मार्टफोन को Oneplus 13 के लिए एक्सचेंज भी कर सकते हैं इसमें आप 7 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं.
एडिशनल ऑफर्सः
अगर इसके अलावा एडिशनल ऑफर्स की बात की जाए दो कंप्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस.
ग्राहक Oneplus 13 को उसकी कीमत का महज 65 फीसदी पेमेंट करके, 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीद सकते हैं.
16GB+512GB और 24GB+1TB वेरिएंट के लिए चुनिंदा कंपनियों के कार्पोरेट यूजर्स कॉर्पोरेट एम्लॉई प्रोग्राम के तहत Oneplus.in पर क्रमशः 3750 रुपये और 4500 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ पा सकते हैं.
jio प्रीपेड यूजर्स छह महीने के लिए 10 OTT ऐप्स का फ्री प्रीमियम एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं.