Akshay Tritiya के शुभ अवसर पर सोना खरीदने की परंपरा सदियों से चली आ रही है।अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना समृ्द्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है।इस बार Akshay Tritiya को मुकेश अंबानी की ओर से कुछ और खास बना दिया है। गोल्ड 24K डेज, इस दौरान अगर आप डिजिटल सोना खरीदते हैं तो आपको एक्स्ट्रा सोना फ्री में पाने का शानदार अवसर मिलेगा।

Akshay Tritiya के दिन खरीदें सोना और पाएं मुफ्त में सोनाः

जियो गोल्ड 24K डेज के बारे में बात की जाए तो ये खास अवसरों पर आयोजित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है। जिसमें जियो फाइनेंस और माय जिओ ऐप के ग्राहक डिजिटल सोना खरीदने पर खास ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

इस दिन तक रहेगा ऑफरः

अगर आप 29 अप्रैल से 5 मई 2025 तक जियो गोल्ड 24K डेज के पहले संस्करण के दौरान 1 हजार से नौ हजार नौ सौ निन्यानबे रूपये तक डिजिटल सोना खरीदते हैं। इस स्थिति में कंपनी की ओर से एक ऑफर कोड दिया जाएगा इसका प्रयोग कर 1 फीसदी सोना आपको मुफ्त में दिया जाएगा. ये ऑफर कोड JIOGOLD1 है।

ऑफर कोड का इस्तेमाल कर आप 1 फीसदी सोना मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप 10 हजार से ऊपर सोना की खरीदारी करते हैं। तो आपको ऑफर कोड JIOGOLDAT100 का प्रयोग करना होगा और इसमें आपको 2 फीसदी सोना मुफ्त में मिलेगा। तय अवधि में आप 10 बार तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

21000 तक मुफ्त में लें सोनाः

ग्राहकों को खरीदारी के समय से लेकर 71 घंटों के भीतर एक्स्ट्रा डिजिटल कोड दे दिया जाएगा। ऐसे में एक ग्राहक अधिकतम 21 हजार रूपये तक मुफ्त में सोने का लाभ उठा सकता है। ये ऑफर केवल एकमुश्त गोल्ड खरीद पर लागू है। इसमें SIP का कोई रोल नहीं होगा। Akshay Tritiya के दिन सोना खरीदने सदियों से शुभ माना जाता रहा है।

ये भी पढ़ेंः Fastag से अगर फिजूल में कट गए हैं टोल के पैसे, यहां करें शिकायत मिलेगा तुरंत रिफंड