Ola Share Price: Ola Electric का शेयर पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को 74.98 रूपए पर खुला और 74.56 पर थोड़ा कम होकर बंद हो गया है। पूरे दिन के कारोबार में 74.98 का अधिकतम और 71.47 के न्यूनतम लेवल पर Ola Electric का शेयर देखा गया। Ola Electric का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 12,91,612 शेयरों के कारोबार के साथ ही बाजार पूंजीकरण 29,978.45 करोड़ तक रहा। अगर पिछले एक साल के आकंड़ों पर नजर डालें तो Ola Electric के शेयर ने 157.73 के 52 सप्ताह के उच्चतम और 64.68 के न्यूनतम लेवल तक पहुंचा है।

Ola Share Price: ऐसी रही Ola Electric की Share Holding

Ola Electric के शेयर होल्डिंग की बात करें तो तिमाही फाइलिंग के अनुसार 4.09 प्रतिशत MF होल्डिंग और 2.11 प्रतिशत FII होल्डिंग है। इससे इतर तिमाही में F होल्डिंग 4.62 प्रतिशत से घटते हुए 4.09 प्रतिशत तक पहुंच गई, वहीं तिमाही में FII होल्डिंग 4.18 प्रतिशत से घटकर 2.11 प्रतिशत हो गई।

Ola Share Price पिछले वित्तीय वर्ष में निवेश रिटर्न रहा -0.51 प्रतिशत

Ola Electric के रिटर्न मेट्रिक्स और दक्षता की बात करें तो सबसे हालिया वित्तीय वर्ष में इसका आरओई -0.52 प्रतिशत रहा। निवेश पर हुए रिटर्न पर नजर डालें तो पिछले वित्तीय वर्ष में यह -0.51 प्रतिशत ही रहा। चालू और आगामी वित्तीय वर्ष की बात करें तो यह अनुमानतः -32.00 प्रतिशत और -22.00 प्रतिशत है।

Ola Share Price 2.56 प्रतिशत गिरा Ola Electric का शेयर

Ola Electric के शेयरों की बात करें तो शुक्रवार को 2.56 प्रतिशत गिरने के बाद इसकी कीमत 70.02 पर पहुंच गई। इससे इतर प्रतिस्पर्धी कंपनियों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। ओला इलेक्ट्रिक के साथ ही टाटा टेक्नोलॉजीज, पीरामल फार्मा और ग्लोबल हेल्थ जैसी कंपनियों में गिरावट देखी गई। हालांकि, प्रीमियर एनर्जीज में काफी बढ़त देखी गई। बेंचमार्क इंडेक्स Nifty और Sensex में क्रमशः 0.18 प्रतिशत और 0.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Ola Share Price नहीं कम हो रहा कंपनी का घाटा

हाल ही दिसंबर तिमाही के ओला के रिजल्ट जारी किए गए। कंपनी ने बताया कि दूसरी कंपनियों की तुलना में उसके स्कूटर सबसे ज्यादा बिके हैं लेकिन कंपनी का घाटा कम होने के बजाय बढ़ गया है। नेट लॉस की बात करें तो यह 564 करोड़ रूपए तक पहुंच गया है, जबकि पिछली समान तिमाही में घाटा 376 करोड़ रूपए ही था।

घाटे के साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जो कि 19 प्रतिशत है। रेवेन्यू 1,296 करोड़ से घटकर 1,045 करोड़ रूपए हो गया है। अगर कंपनी के टोटल खर्च की बात करें तो दिसंबर तिमाही में यह 1,505 करोड़ रूपए रहा था।

यह भी पढे़ंः-RBI ने लिया ये बड़ा फैसला, ग्राहकों को गलत प्रोडक्ट्स नहीं बेच सकेंगे BANK