Ola S1x: भारतीय स्कूटर बाजार में ओला इलेक्ट्रिक ने एक अलग ही सनसनी फैला दी है, जहां अब इसकी कीमतों को लेकर कंपनी द्वारा जो ऐलान किया गया है, उसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. हालांकि कंपनी का यह ऑफर स्टॉक रहने तक ही वैलिड है. आपको बता दे की इस वक्त ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola S1x) पर भारी छूट की घोषणा की है.

साथ ही साथ अन्य मॉडल पर ₹10000 की छूट मिल रही है. साथ ही साथ ₹5000 तक का एक्सचेंज बोनस, ₹6000 की कीमत के 140 से अधिक मूवओएस फीचर ₹7000 की कीमत की 8 साल की बैट्री वारंटी और ₹3000 का हाइपर चार्जिंग क्रेडिट शामिल है.

Ola S1x: मिल रहा इतने का डिस्काउंट

Ola S1 X Series

आपको बता दे की ओला इलेक्ट्रिक द्वारा जो S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 84999 से शुरू की थी, उस पर कंपनी द्वारा ₹35000 की भारी छूट दी जा रही है, जिसके बाद अब इसकी कीमत 49999 रुपए हो गई है. इसके अलावा ओला ग्राहकों को रिफेरल बोनस भी दिया जा रहा है. प्रति रेफरल 3000 और S1 प्रति रेफरी पर 2000 की छूट कर सकते हैं.

ओला s1x (Ola S1x) के बारे में अगर आपको बता दे तो एक बार फुल चार्ज कर लिया जाए तो यह 95 किलोमीटर तक का रेंज देती है, जिसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है. कंपनी द्वारा इस पर 8 साल की वारंटी भी दी जा रही है.

कंपनी के लिए बेहद खराब रहा सितंबर महीना

Images 2024 12 14T132343 359

सितंबर 2024 का महीना ओला के लिए काफी ज्यादा खराब रहा जहां कंपनी के स्कूटर की बिक्री में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली. यही वजह है कि ओला इलेक्ट्रिक (Ola S1x) ने अब बाँस बिगेस्ट ओला सीजन सेल में अपने स्कूटर की शुरुआती कीमत घटाकर ₹50000 से भी कम कर दिया है.

आपको बता दे कि ओला इलेक्ट्रिक की खरीदारी में कमी आने में एक सबसे बड़ा कारण यह भी है कि स्कूटर से जुड़ी शिकायतों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है, जिस कारण ग्राहकों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि अब कंपनी भी कई तरह के वादे और दावे कर रही हैं.

Read Also: Jio Cheapest Plan: आ चुका है जिओ का ₹11 वाला छोटू रिचार्ज, अब नहीं होगी डेटा की टेंशन