Electric Scooter का मार्केट तेजी से बूम कर रहा है और ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार नए-नए फीचर्स के साथ इसे मार्केट में उतार रही हैं। ओला कंपनी की Ola S1 Pro और हीरो मोटोकॉर्प की Hero Vida V2 Pro मार्केट में मौजूद हैं। ऐसे में हम आपको Ola S1 Pro Plus Vs Hero Vida V2 Pro Electric Scooter की तुलना करके बताने वाले हैं कि कौन सा रेंज और कीमत के मामले में आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
Ola S1 Pro Plus Vs Hero Vida V2 Pro Electric Scooter : टॉप मॉडल

Ola कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में सबसे आगे है और उसने Ola S1 Pro की बदौलत काफी तेजी से मार्केट में अपनी जगह बनाई है। ओला के स्कूटर एस1 प्रो का थर्ड जेनरेशन यानी सबसे टॉप मॉडल S1 Pro Plus इस समय मार्केट में मौजूद है। हीरो मोटोकॉर्प की बात करें तो इसका Hero Vida V2 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का सबसे टॉप मॉडल है।
प्राइस
Ola S1 Pro Plus Vs Hero Vida V2 Pro Electric Scooter के प्राइस की बात करें तो ओला एस1 प्रो प्लस के टॉप मॉडल की प्राइस 1.48 लाख रूपए एक्स-शोरूम है। इसके अलावा हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के हीरो विडा वी2 प्रो के टॉप मॉडल के प्राइस की बात करें तो यह 1.20 लाख रूपए एक्स-शोरूम है। यहां आपको यह ध्यान रखना है कि यह दोनों कीमत दिल्ली शोरूम की है। देश के अलग-अलग शहरों व डीलरशिप के आधार पर इसकी कीमत में फेरबदल हो सकता है।
बैटरी

Ola S1 Pro Plus Vs Hero Vida V2 Pro Electric Scooter के बीच बैटरी को लेकर तुलना करें तो ओला एस1 प्रो प्लस में फिक्स बैटरी दी गई है। इसमें ग्राहकों को 5.3 kWh और 4 kWh का बैटरी ऑप्शन मिलता है। हीरो विडा वी2 प्रो में आपको रिमूवेबल बैटरी मिलता है, जिसकी कुल पावर 3.9 केडब्ल्यूएच है।
रेंज
Ola S1 Pro Plus Vs Hero Vida V2 Pro Electric Scooter के रेंज की बात करें तो ओला एस1 प्रो प्लस सिंगल चार्जिंग में 242 किलोमीटर की शानदार रेंज और 128 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा करती है। हीरो विडा वी2 प्रो 162 किलोमीटर की रेंज के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड को क्लेम करता है। इस तरह से रेंज के मामले में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारी पड़ते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Kia पेश करने जा रही धांसू इलेक्ट्रिक कार, टेस्ला-बीवाईडी भी छूट जाएंगे पीछे